राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

LDC परीक्षा 2018 का परिणाम जारी...

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम जारी हो चुका है. प्रदेश के 8 लाख अभ्यर्थी बीते 8 महीनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे.

एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम जारी

By

Published : Mar 7, 2019, 11:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम जारी हो चुका है. प्रदेश के 8 लाख अभ्यर्थी बीते 8 महीनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे.

लम्बे इंतजार के बाद गुरुवार को परिणाम आने से अभियर्थियों में खुशी की लहर है. चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं. बता दें कि LDC भर्ती परीक्षा-2018 में 12 हजार 456 पदों के लिए परीक्षा 12 अगस्त 2018, 19 अगस्त 2018, 9 सितंबर 2018 और 16 सितंबर 2018 आयोजित हुई थी. परीक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11215 और अनुसूचित क्षेत्र के 1241 पद थे. परीक्षा में करीब 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

एलडीसी 2018 के परिणामों को लेकर अभ्यार्थियों ने कई बार बोर्ड परिसर में धरने प्रदर्शन भी किये और टाइपिंग की डेट भी जारी करने को कहा था. परीक्षा के द्वितीय भाग के लिए अलग से बोर्ड की वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details