राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RU की प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से, सवर्णों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

राजस्थान विश्वविद्यालय सहित संघटक महाविद्यालय में आगामी एक जून से प्रवेश शुरू होगी. इसके लिए पात्र अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. वहीं सवर्णों के लिए विवि में 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने पत्र भेजा है.

राजस्थान विश्वविद्यालय

By

Published : May 25, 2019, 5:56 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्विद्यालय के साथ ही संघटक महाविद्यालयों में एक जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 10 जून तक चलेगी. विवि के यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को विश्विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

RU की प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से

वहीं जो विद्यार्थी अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधि से जुड़े हैं. जैसे स्पोर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट गाइड वो विद्यार्थी ऑफलाइन फॉर्म सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट के साथ जमा करवा सकते हैं. पीजी के लिए भी ऑनलाइन एप्लीकेशन का समय 1 से 10 जून तक रहेगा. उसके बाद पीजी विद्यार्थियों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. फिलहाल किसी भी संघटक महाविद्यालय में सीट्स नहीं बढ़ाई गई है.

इसको लेकर प्रॉस्पेक्टस के कन्वीनर विवि सिंह ने कहा कि सीट्स बढ़ाने का कार्यक्षेत्र राज्य सरकार के पास है. जैसे ही सरकार के आदेश आएंगे. वैसे ही सीट्स को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर बार यूजी में परसेंटाइल सिस्टम से एडमिशन होते हैं. लेकिन आरबीएसई का अंक प्रतिशत सीबीएसई से कम होने से विद्यार्थियों को सीटों में समस्या का सामना करना पड़ता था. वो समस्या इस बार भी हो सकती है. क्योंकि विवि के पास परसेंटाइल फॉर्मूला राज्य सरकार के पास से आता है. फिलहाल सरकार ने विवि को परसेंटाइल फॉर्मूला की कोई नीति नहीं दी है. लेकिन प्रशासन का कहना है कि जैसे ही राज्य सरकार से फॉर्मूला नीति आएगी. उस आधार पर यूजी एडमिशन किए जाएंगे.

वहीं ईटीवी भारत ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की सीटों में सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण नहीं देने को लेकर खबर प्रकाशित की थी. उसके बाद सरकार ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए पत्र भेजा. इसे प्रशासन ने विवि के प्रॉस्पेक्टस में जोड़ दिया है. प्रॉस्पेक्टस कमेटी के कन्वीनर वीवी सिंह ने बताया कि यूजी की 15 जून तक पहली मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details