राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं और पुरुषों का प्रदर्शन, घंटों जाम रहा मार्ग

अवैध शराब बिक्री को लेकर जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में लोगों ने रोड जाम कर दिया. साथ ही शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर थड़ी मार्केट में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

अवैध शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं और पुरुषों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 21, 2019, 4:42 PM IST

जयपुर.अवैध शराब बिक्री के विरोध में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने रास्ता जाम कर दिया. मुख्य मार्ग पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर रास्ते से हटाने का प्रयास किया.

जयपुर में अवैध शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं और पुरुषों का प्रदर्शन

लेकिन लोग कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे, जिससे काफी देर तक राहगीर परेशान होते रहे. लोगों का आरोप है कि पुलिस की शह पर ही अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है. शिकायतों के बावजूद भी पुलिस अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही. लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को खरी-खोटी सुनाई. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पुलिस को शिकायत करने के बाद भी अनदेखी कर रही है, जिससे शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं. कॉलोनियों में अवैध शराब की बिक्री से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शराबी दिन-रात शराब पीकर कॉलोनियों में ही पड़े रहते हैं, जिससे महिलाओं का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. रात के समय तो महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है. कई बार तो शराब के नशे में धुत शराबी लोगों के घरों के गेट बजाकर भी परेशान करते हैं. पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. काफी समझाइश के बाद लोगों ने रास्ता खोला. इसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details