जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार में तबादलों का दौर लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर सरकार ने एक आईएस और पांच आरएएस अधिकारियों के तबादला कर दिए. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
गहलोत सरकार में तबादलों का दौर जारी, एक आईएएस और 5 आरएएस अफसरों को बदला
गहलोत सरकार में तबादलों का दौर जारी है. एक आईएएस और 5 आरएएस को इधर उधर किया गया. आईएएस अमित यादव का एक दिन में फिर हुआ तबादला. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आईएएस अमित यादव को उपखंड अधिकारी झुंझुनू से उपखंड अधिकारी मलसीसर झुंझुनू लगाया गया है. आरएएस में कमल सिंह यादव को उपखंड अधिकारी सांगोद कोटा से उपखंड अधिकारी सीमलवाडा डूंगरपुर , जब्बर सिंह उपखंड अधिकारी सांचौर, जालौर से उपखंड अधिकारी दीगोद कोटा , ज्योति मीणा को उपखंड अधिकारी मलसीसर झुंझुनू से उपखंड अधिकारी बसेड़ी धौलपुर , मणीलाल तीरगर उपखंड अधिकारी मिसलवाड़ा डूंगरपुर से उपखंड अधिकारी बागीदौरा बांसवाड़ा, वहीं एपीओ चल रहे संजीव कुमार शर्मा को उपखंड अधिकारी सांगोद कोटा लगाया है.
आईएएस अमित यादव का ट्रांसफर एक दिन पहले ही जारी हुई सूची में भी आया था, लेकिन अब एक बार फिर पुनः उनके तबादले में संशोधन करते हुए नई जगह पर ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं.