जयपुर.झालाना इलाके में रविवार रात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. घटना झालाना बाइपास इलाके की है, जहां देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक पर फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में पीठ में तीन गोलियां लगने से इंदर घायल हो गया.
सूचना मिलने पर मौके पर जहां भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फायरिंग की इस घटना के बाद मौके से भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर बंटी शर्मा और हिस्ट्रीशीटर इंदर के गुटों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. बंटी शर्मा अमरसर सरपंच की हत्या के मामले में जेल में बंद है. उसके साथियों ने ही इंदर पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस के मुताबिक गांधी नगर थाना इलाके में देर रात झालाना बाइपास पर तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर इंद्र खटीक पर फायरिंग कर दी. बाइक सवार दो बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर तीन राउंड फायर किए, जिससे दो गोलियां हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक के पीठ पर लगने से वह घायल हो गया. वारदात के बाद सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.