जयपुर.हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में लोग अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे. यही नहीं, अवैध डेयरियों पर भी लगाम नहीं लग पा रही. इस बीच आज हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर शहर के दौरे पर निकलीं. यहां चांदपोल हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद उन्होंने चांदपोल बाजार और इससे लगते हुए रास्तों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान खुद महापौर ने चांदपोल बाजार में सड़क पर पड़े कचरे को उठाकर डस्टबिन में भी डाला. साथ ही यहां बैठे फुटकर व्यापारियों से सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की. मेयर ने निरीक्षण के दौरान जिन लोगों ने चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखा था, उन्हें मास्क लगाने की नसीहत दी. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि यहां क्षेत्र में अभी भी आवारा पशु घूमने की समस्या बरकरार है और अवैध डेयरियां संचालित हो रही हैं. इसके लिए पशु प्रबंधन उपायुक्त को फोन पर निर्देश दिए हैं.