राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Heavy Rain in Jaipur : जयपुर बना जलपुर, 152 MM बारिश से बिगड़े हालात, 23 साल बाद छलका कानोता बांध - Heavy Rain in Jaipur

राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं, जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के पूर्वी व उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है.

Rainfall in Jaipur
राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश

By

Published : Jul 29, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 1:14 PM IST

जयपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात...

जयपुर.राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात से जारी बारिश का दौर शनिवार सुबह तक बरकरार रहा. बीते 12 घंटों में शहर में 152 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. इस बरसात के बीच भट्टा बस्ती इलाके में मकान की दीवार गिरने से 7 लोग फंस गए, जिन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि मलबे से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसके बावजूद टीम मलबे में तलाशी कर रही है कि कोई और इसकी चपेट में तो नहीं आ गया है. दूसरी तरफ जयपुर के ही ब्रह्मपुरी इलाके में कवर नगर में सरकारी कॉलेज की दीवार गिर गई. करीब 80 फीट की दीवार भरभराकर गिर गई.

वहीं, न्यू संजय नगर में रोड के नीचे बड़ा गड्ढा हो गया. मिट्टी ढहने से रोड कटने की सूचना के बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर यातायात को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया. बारिश के बाद उपजे हालातों का दौरा करने के लिए हेरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर निकली हैं. उन्होंने बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनी पार्क से इस दौरे की शुरुआत की. इसके इतर जयपुर कलक्ट्रेट क्षेत्र में 158 मिमी बारिश दर्ज की गई. बताया गया कि पिछले छह घंटे में शहर में 6 इंच से अधिक बारिश हुई है. जिससे आम जनजीवन खासा प्रभावित नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें - Heavy Rain in Rajasthan : जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी

एक बार फिर सीकर रोड बनी दरिया -भारी बारिश के बीच राजधानी में आवाजाही के प्रमुख रास्ते सीकर रोड पर पानी भरने से बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. नजदीक की अंबाबाड़ी क्षेत्र में भी पानी में फंसी कार से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सीकर रोड पर पानी में फंसी बस में यात्री भी फंस गए. हालांकि, बस और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है तो वहीं अब भी सीकर रोड पर पानी में फंसी गाड़ियों को निकाला जा रहा है. गाड़ियों के फंसने से सीकर रोड पर लंबा जाम लग गया.

रेलवे स्टेशन परिसर में भरा पानी

राजधानी में शनिवार अलसुबह से ही कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण हुए जलभराव से यातायात पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. सड़क पर जाम लगने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. आमेर रोड के रामगढ़ मोड़ और जलमहल स्थित दुकानों में पानी भर गया है तो वहीं, जलमहल में आने वाला नाला ओवरफ्लो होने से आसपास की कॉलोनियों में पानी भर गया. जलमहल के सामने रोड और झील का लेवल बराबर हो गया. ऐसे में एहतियात के तौर पर जयपुर पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर यातायात रोक दिया है. साथ ही इस हालात में ट्रैफिक को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है.

23 साल बाद छलका कानोता बांध -जयपुर जिले का ऐतिहासिक कानोता बांध भी 23 साल बाद छलक गया है, दो दशक के बाद बांध पर लोगों को चादर चलती हुई नजर आई है. कानोता बांध ओवरफ्लो होने से क्षेत्र वासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई. जल संसाधन अधिकारी सजंय कुमार ने बताया की 17 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में 13.78 क्यूसेक पानी की मात्रा उपलब्ध है, ढूंढ नदी में लगातार पानी की आवक से बस्सी और चाकसू इलाके के लगभग एक दर्जन गांवों को फायदा होगा.

पूरे प्रदेश में जारी है झमाझम बारिश -इस हफ्ते के आखिर में प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बरसात का दौर जारी है. राजधानी जयपुर के अलावा मौसम विभाग ने अन्य कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अजमेर, उदयपुर, जालौर, बाड़मेर, सीकर, चूरू, पाली और राजसमंद में येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं जयपुर में ऑरेंज अलर्ट रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर संभाग मुख्यालय के अलावा जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बीती रात से ही भारी बारिश जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण कई शहरों और कस्बों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है.

IMD के मुताबिक पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों, भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में मॉनसून सक्रिय रहने और बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के माउंट आबू में 14 सेंटीमीटर हुई, जबकि राजसमंद के रेलमगरा में 12 सेंटीमीटर, जोधपुर फलौदी में 11cm, जयपुर के कोटपूतली में 10cm, बहरोड और श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई है.

जलमग्न हुई राजधानी की सकड़ें

भारी बारिश के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित -प्रदेश में जारी बारिश के दौर के बीच रेलवे ने भी चार रेलगाड़ियों के संचालन को रद्द किया है. जयपुर जंक्शन पर पानी भरने के कारण ये ट्रेन रद्द की गई है. फुलेरा जयपुर 09635, जयपुर रेवाड़ी 09636 आज रद्द रहेंगी, वहीं, दो रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द रखा गया है. रैक की कमी के चलते हुए जयपुर चूरू 04861 को रद्द किया गया है.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी हिदायत -जयपुर में अलसुबह से जारी बारिश अब आफत में तब्दील हो गई है. चाहे जयपुर का सीकर रोड इलाका हो या आमेर, एमआई रोड हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र. इन सभी इलाकों में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही है. इधर, भट्टा बस्ती में एक मकान गिर गया तो वहीं, अमानीशाह नाले के पास पानी के भराव से कटाव शुरू हो गया है. इससे नाले की दीवारों के ऊपर बने मकानों के गिरने की संभावना बढ़ गई है. यही कारण है कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने क्षेत्र में भारी बारिश के बाद उन लोगों की समझाइश करने पहुंचे, जिनके मकान नाले की दीवार के ऊपर बने हैं. उन्होंने लोगों को साफ हिदायत दी कि नाली के ऊपर जिनके भी मकान हैं, वो अपने मकानों को खाली कर किसी अन्य सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाए.

Last Updated : Jul 29, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details