जयपुर. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार तेज बारिश दौर जारी है. भारी बारिश से प्रदेश में अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. आपदा प्रंबधन विभाग ने मौसम विभाग से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ सेना और संसाधन के साथ अलर्ट रहने के निर्दश दिए गए है.
इसके साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी तैनात कर दिया गया है. हरियाली अमावस्या पर प्रदेश के कई जिलों में मानसून झूम कर बरसा है. आबू में 10 इंच तो पुष्कर में 5 इंच बारिश हुई. भारी बारिश से आंकड़ा सामान्य से अधिक पहुंच गया है. राजस्थान के कई जिलों में बारिश के दौर ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए.
भारी बारिश से 30 से अधिक की मौत गुरुवार को हुई तेज बारिश में दीवार ढहने से अजमेर में 3 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में इस बार आसमान से बरस रही प्राकृतिक आपदा में अब तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सीकर में पांच, जयपुर में तीन, भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर, बारां और बूंदी में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है.
पढ़ें:ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते सेल टैक्स विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर ट्रैप
भारी बारिश से दोनों जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए है. कई बस्तियां जलमग्न हो गई है. प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच आपदा प्रबंधन टीम पूरी तरीके से सक्रिय है. आपदा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने बताया कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच आपदा प्रबंधन की टीम पूरी तरह मुस्तेद है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हुई है.
पढ़ें: गोशाला जमीन आवंटन पर चर्चा नहीं कराने पर विपक्ष का सदन से वॉकआउट, कांग्रेस विधायक ने ही रखा था संकल्प
जिन इलाकों में भारी बारिश के बीच पानी भरा हुआ है, वहां पर आपदा प्रबन्धन की टीमे मुस्तैदी से काम कर रही है. मेघवाल ने कहा कि मौसम विभाग की मिली चेतावनी के बीच सेना को हेलीकॉप्टर से सभी संसाधनों के साथ अलर्ट रहने को कह दिया गया है. मेघवाल ने बताया कि प्रदेश में भारी बारिश के बीच अब तक कुल 30 अधिक लोगों की मौत हुई है. जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से आश्रितों को चार-चार लाख का मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी गई है.
मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन मानसून इसी तरह से रहेगा. तेज बारिश ने हालांकि आम जनजीवन को प्रभावित जरूर किया है लेकिन जिस तरह से सामान्य से अधिक बारिश हुई है. उसने एक बार फिर प्रदेश में जल संकट से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग ने अजमेर, बूंदी, टोंक, झालावाड़, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.