जयपुर. राजस्थान में भी फानी तूफान का असर देखने को मिला था जिससे प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी तो कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई थी. ऐसे में बारिश बंद हो जाने के बाद से प्रदेश में उमस बढ़ गई जिसके बाद उमस बढ़ जाने से गर्मी बढ़ गई. जहां 2 दिन पहले प्रदेश का तापमान 25 से 28 डिग्री तक आकर थम गया था तो वहीं अब तापमान भी 40 के पार पहुंच गया है ऐसे में तापमान के बढ़ जाने से दोबारा से प्रदेश में गर्मी भी बढ़ गई है.
राजस्थान में बारिश के बाद फिर बड़ी गर्मी, तापमान पहुंचा 40 के पार
दो दिन पहले प्रदेश का तापमान 25 से 28 डिग्री तक आकर थम गया था. तो वहीं अब तापमान भी 40 के पार पहुंच गया है ऐसे में तापमान के बढ़ जाने से दोबारा से प्रदेश में गर्मी भी बढ़ गई है.
साथ ही लोगों का गर्मी से जीना भी दुर्लभ हो गया है ऐसे में हम बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के संकेत भी मौसम विभाग ने जारी कर दिए है. जिसमें आम तौर पर उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर, टोंक सहित कई जिले आम तौर पर प्रभावित होते हैं ऐसे में आपदा प्रबंधन की टीम भी मुस्तैद हो गई है.
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
अजमेर 39.9
जयपुर 40.8
कोटा 41.7
डबोक 39.0
जैसलमेर 40.8
बाड़मेर 41.6
चूरू 40.4
बीकानेर 40.7