जयपुर.राजस्थान के डबोक में सोमवार रात को 9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. बीती रात फलौदी में तापमान 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बारिश हो जाने के बाद जयपुर में रात का तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है. तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में अगले 5 दिन तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. प्रदेश में कल हुई बारिश के बाद से ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है ऐसे में विभाग द्वारा प्रदेश में 25 से 30 जून के बीच में मानसून आने की संभावना भी जताई जा रही है.
जून में जलाने वाली गर्मी...तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड
प्रदेश में गर्मी का कहर लगातार जारी है. वहीं मंगलवार सुबह जयपुर समेत कुछ शहरों में हल्के बादल छाए रहे और कई जगह बारिश भी हुई. जिससे लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली.
राजस्थान में कई जगह हुई बारिश
धौलपुर 51 डिग्री