जयपुर. तेज बारिश के चलते राजधानी और इससे जुड़े हाइवे की सड़कें खस्ताहाल हैं. हाइवे पर चल रहे विकास कार्यां के चलते कई जगह पर लंबा जाम भी लग जाता है. वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए आएएस इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गई है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभ्यर्थियों को कहा गया है कि जयपुर से अजमेर जाने के लिए समय से पहले निकलें. जयपुर से अजमेर तक जाने में रास्ते में कई घंटे लग रहे हैं.
जयपुर ट्रैफिक डीसीपी प्रहलाद सिंह ने आरएएस इंटरव्यू देने के लिए जयपुर से अजमेर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि जयपुर से अजमेर जाने में कई घंटों का समय लग रहा है. इंटरव्यू देने के लिए समय से पहले ही निकलें. अजमेर रोड पर जाम के हालात बने रहते हैं. अजमेर रोड पर कई जगह सड़क टूटी पड़ी है, तो कहीं जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं.
पढ़ें:आरपीएससी : आरएएस 2021 की साक्षात्कार का पहला चरण आज से शुरू
जयपुर में हुई तेज बारिश से सड़क की स्थिति ज्यादा खराब हो गई है. कई घंटों तक वाहनों का जाम लग जाता है. जयपुर से अजमेर पहुंचने में ही करीब 4 घंटे से ज्यादा काफी समय लग रहा है. अजमेर में 25 जुलाई तक आरएएस परीक्षा 2021 के साक्षात्कार में जयपुर से अजमेर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह गाइडलाइन जारी की गई है. जयपुर, अजमेर हाइवे पर कई जगह ओवरब्रिज का कार्य भी चल रहा है. इसलिए इंटरव्यू देने के लिए समय पर पहुंचने के लिए समय से पहले निकलना जरूरी है. यातायात को लेकर ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
पढ़ें:आरएएस परीक्षा 2021 के साक्षात्कार के समय आरक्षित वर्ग और श्रेणी के अभ्यर्थियों को लाने होंगे जाति और श्रेणी प्रमाण पत्र
हाइवे की बदहाली से उपजे हालात ट्रैफिक पुलिस का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं. वाहन चालकों को जाम लगने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आवाजाही में भी समय ज्यादा लग रहा है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों की ओर से बगरू, किशनगढ़ टोल नाकों पर सही व्यवस्थाओं के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा है, ताकि जाम नहीं लगे. वहीं सीकर रोड पर भी बारिश का पानी भरने से हालात खराब हो गए, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विश्वकर्मा के आसपास भी सड़क पर गड्ढे बन गए. सड़क पर गड्ढे भरवाने के लिए भी एनएचएआई को पत्र लिखा गया है.