जयपुर.प्रदेश में विद्या संबल योजना को स्थगित किए जाने के बावजूद संस्कृत शिक्षा विभाग के स्कूलों में गेस्ट फैकेल्टी के लिए आवेदन लिए जा रहे थे. इस पर अब संस्कृत शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए प्रदेश के संस्कृत शिक्षा विभाग के स्कूलों में रिक्त पड़े करीब ढाई हजार पदों (guest faculty appointment ban in Sanskrit schools) पर गेस्ट फैकल्टी लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. प्रदेश के सामान्य सरकारी स्कूलों के बाद अब जाकर संस्कृत विद्यालयों में भी विद्या संबल योजना को स्थगित किया गया है. इसमें कुछ खामियों का हवाला देते हुए वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है.
प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार ने विद्या संबल योजना के द्वार भी पूरी तरह से बंद कर दिए हैं. राज्य सरकार की ओर से सामान्य शिक्षा में करीब 93 हजार रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगाई जानी थी. लेकिन आरक्षण और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने जैसे प्रकरणों को लेकर विद्या संबल योजना को स्थगित करते हुए इस संबंध में वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है.