राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा...अब ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू - स्मार्ट रोड

जयपुर के किशनपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. प्रोजेक्ट में हो रहे नियमित बदलाव इसकी वजह है. अब यहां ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम शुरू किया गया है.

किशनपोल बाजार

By

Published : Apr 24, 2019, 12:21 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर को स्मार्ट सिटी के बनाने तहत परकोटे के किशनपोल बाजार को प्रयोगशाला बना दिया गया है. यहां पहले स्मार्ट रोड की शुरुआत हुई और अब ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू किया गया है. जिसमें नोन गियर व्हीकल चलेंगे. इस नए काम की सराहना हो रही है. लेकिन इसके काम ने स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा दिया है.

राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए शहर में स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत 9 रोड को स्मार्ट बनाया जाना है. जिसकी शुरुआत किशनपोल बाजार से की गई थी. लेकिन रोड का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. वजह है प्रोजेक्ट में हो रहे नियमित बदलाव. पहले किशनपोल बाजार में स्मार्ट रोड के तहत कैमरा और नेवीगेशन को छोड़कर बाकी काम पूरा होने के लिए दावे किए गए थे. लेकिन अब यहां ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें नोन गियर व्हीकल चलेंगे.

स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा, अब ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू

ग्रीन कॉरिडोर को करीब 2 मीटर का बनाया जा रहा है. जबकि अन्य वाहनों के लिए करीब साढ़े 7 मीटर की जगह रहेगी. इसी स्मार्ट रोड पर करीब 4 मीटर की फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था भी होनी है. ऐसे में प्रयोगशाला बनी किशनपोल बाजार की स्मार्ट रोड फिलहाल अंतिम रूप लेती हुई नहीं दिख रही. किशनपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष के मुताबिक ये एक अच्छी पहल है. लेकिन जरूरत है कि पहले पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए.

बहरहाल, स्मार्ट सिटी के तहत परकोटे में चल रहे कार्यों पर कई सवाल खड़े होते आए हैं. लेकिन शहरवासियों को इंतजार है किशनपोल बाजार में बन रही स्मार्ट रोड के पूरी तरह तैयार होने का. जिससे बाकी आठ रोड का आईना देखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details