जयपुर.राजस्थान में बेरोजगारों के लिएअच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनपाल और वन रक्षक भर्ती में पद (Forseter and Fores Guard Rectuitment) बढ़ा दिया है. पूर्व में वनपाल के 99 और वनरक्षक के 2300 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसे बढ़ाते हुए वन विभाग की ओर से वनपाल के 47 और वनरक्षक के 346 पदों को शामिल किया गया है. ऐसे में वनरक्षक भर्ती में 2300 पदों की बजाय 2646 पदों पर जबकि वनपाल के 99 पदों की बजाए 146 पदों पर भर्ती होगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक आंसर की जारी की. वहीं, बोर्ड ने अब वनरक्षक और वनपाल भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ाई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने (RPSC Latest Update) वन विभाग में वनरक्षक के 2300 और वनपाल के 99 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी, लेकिन राज्य सरकार के पास परिणाम जारी होने से पहले तक पद बढ़ाने के अधिकार है.