जयपुर. प्रदेश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही उनकी पुरस्कार राशि दी जाएगी और यह दावा प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने किया है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए उनका विभाग कुछ दिनों में ही खिलाड़ियों को बकाया पुरस्कार राशि देगा.
प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी...जल्द ही मिलेगी 'पुरस्कार राशि'
पिछले 4 साल से इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि जल्द मिलने वाली है. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है, जैसे ही रिपोर्ट आती है वो जल्द से जल्द खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि रिलीज कर देंगे.
बता दें, प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना जो खुद एक खिलाड़ी रह चुके हैं, उनका कहना है कि मुझसे बेहतर खिलाड़ी का दर्द कोई और नहीं समझ सकता. दरअसल, प्रदेश में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राज्य स्तर पर मेडल तो जीते, लेकिन पिछले 4 साल से पुरस्कार राशि के इंतजार में हैं. बजट की बात की जाए तो सरकार के पास पुरस्कार राशि के लिए करीब 12 करोड़ का बजट है.
वहीं, जब अशोक चांदना से पूछा गया कि पिछले 4 साल से खिलाड़ी अपनी पुरस्कार राशि के लिए भटक रहे हैं, तो उनका कहना था कि पिछले 4 साल में पिछली सरकार ने क्या किया इसका मुझे पता नहीं है. लेकिन, मुझे जैसे ही खिलाड़ियों की इनामी राशि की जानकारी मिली, तो विभाग से इस बारे में पूरी जानकारी मांगी. मंत्री चांदना दावा किया कि महीनों नहीं, बल्कि कुछ दिन में ही खिलाड़ियों को उनकी पुरस्कार राशि मिल जाएगी.