राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Police Action : पुलिस ने 175 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 31 मामले दर्ज - Rajasthan Hindi News

जयपुर पुलिस ने रविवार को 484 ठिकानों पर दबिश देकर 175 आरोपियों को (175 Accused arrested in Jaipur) गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Gangster Clean Bowled Campaign
Jaipur Police Arrested 175

By

Published : Apr 9, 2023, 6:41 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 6:57 PM IST

पुलिस ने 175 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से गैंग्स, हार्डकोर और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने रविवार सुबह 484 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सक्रिय 484 अपराधियों को चिह्नित किया था. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करके 31 प्रकरण दर्ज किया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में ऐसे अपराधी है जो हथियारों के दम पर दहशत का माहौल बनाते हैं. जमीन और संपत्ति के विवादों को निपटाने में भी भय का माहौल पैदा करते हैं. आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाया जा रहा है. रविवार अलसुबह पुलिस की स्पेशल टीमों ने शहर में 484 स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों को घेरा और तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 186 अपराधियों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया, इनमें से 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 31 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें. Chittorgarh Police Action : वांछित अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 367 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 119 अपराधियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 9 अपराधियों को धारा 110 सीआरपीसी में और अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, शराब और 26 वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, अपराधियों में डर पैदा करने और आमजन में विश्वास कायम रखने के लिए अभियान लगातार जारी है. पुलिस की ओर से अपराधियों के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 9, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details