जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से गैंग्स, हार्डकोर और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने रविवार सुबह 484 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सक्रिय 484 अपराधियों को चिह्नित किया था. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करके 31 प्रकरण दर्ज किया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में ऐसे अपराधी है जो हथियारों के दम पर दहशत का माहौल बनाते हैं. जमीन और संपत्ति के विवादों को निपटाने में भी भय का माहौल पैदा करते हैं. आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाया जा रहा है. रविवार अलसुबह पुलिस की स्पेशल टीमों ने शहर में 484 स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों को घेरा और तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 186 अपराधियों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया, इनमें से 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 31 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.