भिवानी/जयपुर:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिले में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाक की तरफ बहने वाले पानी को रोकने की योजना पर शीघ्र काम शुरू होने वाला है. उन्होंने खुद भी इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया है. उसके बाद राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के चप्पे-चप्पे में नहरी पानी पहुंचेगा. किसी भी घर या खेत में पानी की कमी नहीं रहेगी.
परिवारवाद की राजनीति करने वाले नेताओं का होगा सफाया
इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी व क्षेत्रीय पार्टियों और परिवारवाद की राजनीति करने वाले नेताओं का राजनीति का सफाया हो जाएगा. चूंकि जनता परिवारवाद की राजनीति को नकार चुकी है.