जयपुर में 14 अस्थायी रैन बसेरे बनकर तैयार, व्यवस्थाओं के बारे में जानने को करें यहां क्लिक - जयपुर में 14 अस्थायी रैन बसेरे बनकर तैयार
सर्दी की दस्तक के साथ ही राजधानी के दोनों निगम क्षेत्रों में अबकी 14 स्थायी और 14 अस्थायी रैन बसेरे तैयार (Night shelter ready in Jaipur) किए गए हैं. यहां बेघरों के ठहराव के अलावा उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें ठंड के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए.
night shelters ready in Jaipur
By
Published : Nov 15, 2022, 9:47 AM IST
जयपुर.गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ ही राजधानी में अब गरीबों और बेघरों के रात्रि विश्राम को अस्थायी रैन बसेरे बनकर तैयार हो गए (Night shelter ready in Jaipur) हैं. अबकी शहर में कुल 14 अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं. इनमें सबसे अधिक जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) की ओर से 10 जबकि हेरिटेज नगर निगम (Jaipur Municipal Corporation Heritage) ने 4 स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरे बनाए हैं. इसके अलावा राजधानी में संचालित 14 स्थायी रैन बसेरों में भी सर्दी को देखते हुए रजाई-गद्दे की व्यवस्था की गई है. वहीं, अब इन रैन बसेरों में जरूरतमंदों को मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से निशुल्क भोजन मुहैया (Free food available in night shelters) कराया जाएगा.
शहर के दोनों निगम क्षेत्रों में बने 14 अस्थायी रैन बसेरों में 50 से 150 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इस बार ग्रेटर नगर निगम में 10 जबकि हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में 4 अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं.
इस संबंध में हेरिटेज नगर निगम के कमिश्नर विश्राम मीणा ने बताया कि रैन बसेरे ऐसे स्थानों पर संचालित किए जा रहे हैं, जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है. इन आश्रय स्थलों में सोने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. वहीं, ग्रेटर निगम आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि अस्थायी रैन बसेरों में कुछ शुरू किए जा चुके हैं. वहीं, शेष को 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा. इसके अलावा स्थायी रैन बसेरों में भी सर्दी को ध्यान में रखते हुए रजाई-गद्दे और दूसरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. इधर, रैन बसेरों में पहुंचने वाले जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन मुहैया कराने को मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट से बात की गई है.
बता दें कि शहर में 14 स्थानों पर स्थायी आश्रय स्थल भी मौजूद हैं. जिसमें बांगड़ अस्पताल परिसर, लाल कोठी महिला छात्रावास के पीछे, स्टेडियम रोड सांगानेर, थड़ी मार्केट मध्यम मार्ग, झालाना बाईपास, जगतपुरा रेलवे स्टेशन, भांकरोटा, शहीद भगत सिंह पार्क, रेलवे स्टेशन के पास, पानीपेच तिराहा, पुराना विद्याधर नगर जोन कार्यालय, हटवाड़ा स्थित वृद्धाश्रम, गोविंद देव जी मंदिर के पास और रेलवे स्टेशन के पास बाल बसेरा संचालित है.