जयपुर.राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में दुपहिया वाहन चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने प्रारंभिक तौर पर दुपहिया वाहन चोरी की करीब दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है, जबकि चुराई गई एक एक्टिवा और चार मोटर साइकिल इन बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की है. जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल के अनुसार 16 मई को परिवादी शिवचरण गुप्ता ने मानसरोवर थाने में अपनी एक्टिवा चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था.
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि एक्टिवा सुबह 11 बजे कावेरी पथ स्थित मकान के बाहर खड़ी की थी. दो घंटे बाद देखा तो वहां एक्टिवा नहीं थी. अज्ञात चोर एक्टिवा चुराकर ले गए. एक्टिवा चोरी की इस वारदात और ऐसी ही अन्य वारदातों के खुलासे, बदमाशों की गिरफ्तारी और दुपहिया वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी एकत्रित कर मानसरोवर स्वर्ण पथ निवासी यश शर्मा, उत्तराखंड निवासी दिनेश विश्वास, स्वर्ण पथ निवासी संजू रॉय और राहुल कुमार सतवानी को गिरफ्तार किया है.