मैं अपने जूते का लेस बांध रहा था अलवर.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को घेरते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पर भी निशाना साधा है. इसके बाद इस वीडियो को प्रदेश इकाई ने भी ट्वीट किया. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस को ट्रोल किया जाने लगा है.
मानहानि का मुकदमा करुंगा- इसकी जानकारी पर जितेंद्र सिंह ने भी पलटवार करते (congress leader jitendra singh warned bjp IT cell) हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि भाजपा की आईटी सेल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने लिखा कि जल्द ही इस ट्वीट को नहीं हटाया गया तो वह बीजेपी के आईटी सेल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर लीगल एक्शन लेंगे.
राहुल गांधी के जूते में लेस नहीं- ईटीवी भारत से बात करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा बौखला चुकी है. इस यात्रा से भाजपा को डर लगने लगा है. उन्होंने भी एक यात्रा शुरू की जो फेल हो चुकी, उसमें 5 लोग भी इकट्ठा नहीं हो पाए. इसलिए भाजपा के नेता गलत तरीके अपना रहे हैं. कभी वो राहुल गांधी की टीशर्ट की बात करते हैं तो कभी उनकी दाढ़ी की. लेकिन उसके बाद भी यात्रा लगातार जारी है. लेकिन अब तो उन्होंने हद कर दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो जूते पहनते हैं, उनमें लेस नहीं है. यात्रा में चलते समय मेरे जूतों के लेस खुल गए थे. राहुल गांधी ने इसकी जानकारी दी क्योंकि यात्रा में हजारों लोग चल रहे थे. ऐसे में उन्होंने राहुल गांधी को रोकने के लिए कहा उनके आगे घुक कर वो अपने जूते के लेस बांधने लगे. भाजपा को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जितेंद्र सिंह अपने जूते के लेस बांध रहे हैं.
कोरोना का नाम लेकर यात्रा रोकने का प्रयास- जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा यात्रा रोकने के प्रयास में लगी है. अब कोरोना का बहाना लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने एक चिट्ठी भेजी है. यात्रा में हजारों लोग चल रहे हैं. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. जबकि भाजपा के नेता प्रधानमंत्री, गृहमंत्री रैली कर रहे हैं. विज्ञान भवन व देशभर में कार्यक्रम चल रहे हैं, उस पर भाजपा का कोई ध्यान नहीं है. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फेल हो चुकी है. भाजपा के कार्यकर्ता आपस में लड़ रहे हैं और एफआईआर दर्ज हो रही है.
पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा पहुंची अलवर, राहुल गांधी के चारों तरफ कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा
दरअसल अलवर में भारत छोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के जूते का लेस खुल गए थे. वह राहुल गांधी के साथ चल रहे थे. अचानक राहुल गांधी की नजर उनके जूतों पर पड़ी तो उन्होंने इशारा करके जूते के लेस खुलने की जानकारी दी. इस पर जितेंद्र सिंह सामने चल रही लाइव टीम से दूसरी तरफ घूम कर राहुल गांधी के सामने नीचे की तरफ मुड़े और जूते का लेस बांधने लगे. कांग्रेस के लाइव से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस नेताओं पर हमला किया जाने लगा.
पढ़ें.दौसा से अलवर में प्रवेश हुई भारत जोड़ो यात्रा, मालाखेड़ा की जनसभा में शामिल होंगे खड़गे
भाजपा के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय (bjp it cell head amit malviya tweet matter) ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के जूते के लेस बांध रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष किस परिपाटी की बात कर रहे थे? इस ट्वीट के बाद प्रदेश टीम की तरफ से भी वीडियो को शेयर किया गया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया.
जितेंद्र सिंह के जूते के लेस खुले भाजपा के नेता और मंत्री कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही जितेंद्र सिंह भड़क गए. उन्होंने भी पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि भाजपा की आईटी सेल अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी और इस पोस्ट को डिलीट नहीं करती है तो वे आईटी सेल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराते हुए लीगल एक्शन लेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शनःकांग्रेस की ओर से नगली सर्किल पर अमित मालवीय के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओछी राजनीति करती है. भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बोखला चुकी है. उनके सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अब निचले स्तर की राजनीति कर रही है. अलवर में भारत जोड़ो यात्रा जोर-शोर से निकली तो भारतीय जनता पार्टी को डर लगने लगा, कहीं आने वाले चुनावों में वो बुरी तरह विफल ना हो जाएं, इसलिए अब ओछी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान भंवर जितेंद्र सिंह के जूते की लेस खुल गए थे, इस पर राहुल गांधी की नजर पड़ी तो उन्होंने कहा कि आप अपने जूते की लेस बांध लीजिए. उस समय भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यदि यात्रा चलती रही तो मैं बांध नहीं पाऊंगा, इसलिए आप थोड़ा रुक जाइए और भंवर जितेंद्र सिंह अपने जूते की लेस बांधने लगे. लेकिन इस पूरे मामले को भाजपा की आईटी सेल ने गलत तरीके से प्रचार किया. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, यह विरोध चलता रहेगा.