जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी गर्मी चर्चा का विषय बनी हुई है. कांग्रेस विधायक दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में है. भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को लगातार घेर रही है. इस मामले में पूर्व मंत्री और मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ ने भी निशाना साधा है. सराफ ने कहा है कि जयपुर शहर के लगभग आधे क्षेत्र में 4 दिन से कचरा नहीं उठ रहा है. इसके कारण जनता परेशान है और सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस रिसोर्ट पॉलिटिक्स में व्यस्त हैं.
कालीचरण सराफ से कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की अंतर कलह के कारण जनता को परेशान होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, चार दिन से शहर में कचरा नहीं उठने से जनता को कितनी परेशानी होगी इससे सरकार को कोई सरोकार नहीं है. कालीचरण सराफ ने कहा कि कांग्रेसी नेता और मंत्री सत्ता के लोभ में सरकार बचाए रखने की चिंता है. उन्हें आम जनता की बिल्कुल भी चिंता नहीं है घरों और शहर की सड़कों पर कचरा इकट्ठा हो गया है. 4 दिन से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण भी नहीं हो रहा है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. एक तो कोरोना काल चल रहा है वहीं, दूसरी ओर कचरा संग्रहण और निस्तारण नहीं होने से शहर में मौसमी बीमारियों का खतरा और अधिक बढ़ गया है. शहर में कचरा संग्रहण में लगे हूपर वेंडर्स ने कंपनी पर पैसा नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं और यह कहकर उन्होंने कचरा उठाना भी बंद कर दिया है.