जयपुर.प्रदेश की राजधानी जयपुर के रेनवाल कस्बे के नगरपालिका की पूर्व पार्षद गायत्री खटनावलिया की सड़क दुर्घटना में मंगलवार देर रात मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों से विस्तार से ली. डॉक्टर ने उन्हें परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार आज बुधवार सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
60 वर्षीया खटनावलिया अपने पति रामनिवास खटनावलिया के साथ बाईक से भोजपुरा खुर्द गांव में एक अध्यापक के सेवानिवृत कार्यक्रम से वापस अपने गांव रेनवाल लौट रही थी. रामजीपुरा के जालपाली मोड़ पर तेज रफ्तार पिक अप वाहन ने बाईक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूर्व पार्षद नीचे सड़क पर गिर गई, उसी दौरान पिक अप का टायर उसके शरीर के उपर से चढ़कर निकल गया. घायल अवस्था में महिला को कस्बे के उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि पूर्व पार्षद खटनावलिया कस्बे की नगरपालिका में तीन बार पार्षद रह चुकी है. वह सामाजिक कार्यो में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थी. एक बार मनोनीत पार्षद भी रही थी. वर्तमान में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय थी. उनके पति रामनिवास खटनावलिया अध्यापक के पद से पिछले साल ही रिटायर हुए थे. दोनो पति पत्नी अक्सर साथ साथ ही दिखाई देते थे.
पूर्व पार्षद की मौत की खबर से मौहल्ला में सन्नाटा पसर गया. सैंकड़ों लोग उप जिला हॉस्पिटल पहुंचे मानो उन्हे विश्वास नहीं हो रहा था कि शाम तक जो महिला उनके बीच थी अब नहीं रही. उनकी मौत की सूचना से पति व बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोग उन्हे सांत्वना देते नजर आए. आज बुधवार सुबह पूर्व पार्षद के शव का पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल पुलिस ने दोनो वाहनों को थाना ले आई है. पिक अप ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें सीकर सड़क दुर्घटना में हुडेरा सरपंच दातार सिंह की मौत, सात लोग घायल