राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने किया जब्त

जयपुर के शाहपुरा में अवैध रूप से खनन कर पत्थर भरकर ले जाने वालों पर वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया. वहीं इस दौरान खनन माफिया एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल, वन विभाग की टीम ट्रैक्टर भगाकर ले जाने वाले माफिया की तलाश कर रही है.

ईटीवी भारत खबर,  Jaipur news
पत्थरों से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को किया जब्त

By

Published : May 15, 2020, 2:03 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ खनन माफिया अवैध रूप से खनन कार्य करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला शाहपुरा के निकट मामटोरी गांव में सामने आया है. जहां खनन माफिया अवैध रूप से पहाड़ी से पत्थरों का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे. इन खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से खनन कर चेजा पत्थर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लिया.

इस दौरान कुछ खनन माफिया पत्थरों से भरे दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगाकर ले जाने में सफल हो गए. वन विभाग के फोरेस्टर बाबूलाल मीणा ने बताया कि परमानंद महाराज के मंदिर के पास मामटोरी गांव में कुछ ट्रैक्टर चालक पहाड़ी में अवैध रूप से खनन कर चेजा पथर ले जा रहे है. मुखबिर से मिली जानकारी पर वन विभाग की गश्ती दल के फोरेस्टर बाबूलाल मीणा, वन रक्षक दिनेश कुमार, राकेश और रुडमल ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी.

पढ़ेंः लॉकडाउन 3.0 के बाद मंदिर खुले...तो स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही मिलेगी एंट्री

वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भागने लगे, जिस पर वन विभाग की टीम ने पीछा कर मामटोरी निवासी रिछपाल गुर्जर को पकड़ लिया. साथ ही चेजा पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया. इस दौराम बलराम गुर्जर, सोनाराम गुर्जर, प्रभू दयाल गुर्जर पत्थरों से भरे दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगा ले गए. फोरेस्टर मीणा ने बताया कि फरार ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई जारी है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details