शाहपुरा (जयपुर). लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ खनन माफिया अवैध रूप से खनन कार्य करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला शाहपुरा के निकट मामटोरी गांव में सामने आया है. जहां खनन माफिया अवैध रूप से पहाड़ी से पत्थरों का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे. इन खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से खनन कर चेजा पत्थर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लिया.
इस दौरान कुछ खनन माफिया पत्थरों से भरे दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगाकर ले जाने में सफल हो गए. वन विभाग के फोरेस्टर बाबूलाल मीणा ने बताया कि परमानंद महाराज के मंदिर के पास मामटोरी गांव में कुछ ट्रैक्टर चालक पहाड़ी में अवैध रूप से खनन कर चेजा पथर ले जा रहे है. मुखबिर से मिली जानकारी पर वन विभाग की गश्ती दल के फोरेस्टर बाबूलाल मीणा, वन रक्षक दिनेश कुमार, राकेश और रुडमल ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी.