इंडियन और वेस्टर्न शैली का टॉयलेट ... जयपुर. वंदे भारत ट्रेन में फ्लाइट की तरह टॉयलेट सुविधाएं दी गई हैं. ट्रेन में इंडियन और वेस्टर्न शैली का टॉयलेट बनाया गया है. यात्री अपनी सुविधा अनुसार टॉयलेट का उपयोग कर सकते हैं. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग सुविधाएं दी गई हैं. ट्रेन के अंदर टॉयलेट को देखकर फ्लाइट के टॉयलेट जैसा एहसास होता है. टॉयलेट में साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है.
सामान्य ट्रेनों में देखने को मिलता है कि टॉयलेट काफी बदबूदार रहते हैं. गंदगी की वजह से यात्री टॉयलेट सुविधाओं का उपयोग करने से भी कतराते हैं, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के टॉयलेट को देखकर लगता है कि किसी फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. फ्लाइट के टॉयलेट का उपयोग कर रहे हैं. टॉयलेट में हैंड ड्रायर की सुविधा भी मौजूद है. इसके साथ ही रेलवे ने इस ट्रेन में जगुआर के नलकूप का प्रयोग किया है. ट्रेन में आपको हवाई जहाज की तर्ज पर साफ सफाई की व्यवस्था मिलेगी.
पढ़ें :Rajasthan Vande Bharat : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन, सुनिए CPRO ने क्या कहा
अमूमन ट्रेनों में हाथ मुंह धोने के लिए वाशपेशन की सुविधा टॉयलेट के बाहर रहती है. हैंड वॉश करते समय ट्रेन के बाहर तक पानी फैल जाता है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन में टॉयलेट के अंदर ही हैंड वॉश के लिए वॉशपेशन की सुविधा दी गई है. ट्रेन के टॉयलेट में हैंड वॉश करते समय अगर पानी भी फैलता है, तो टॉयलेट के अंदर ही बह जाता है. वंदे भारत ट्रेन में साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. टॉयलेट के साथ ही ट्रेन के कोच भी बिल्कुल क्लीन नजर आ रहे हैं.
ट्रेन में साफ-सफाई की व्यवस्था भी फ्लाइट की तरह ही की गई है. सफाइकर्मी डस्टबिन लेकर पूरी ट्रेन में घूमते हैं और अगर थोड़ा भी कहीं पर कचरा नजर आता है, तो उसे तुरंत डस्टबिन में डाल कर ले जाते हैं. यात्री कई चीजें खाने पीने के बाद उनकी पैकिंग और अन्य कचरा ट्रेन में छोड़ देते हैं. ऐसे में डस्टबिन और साफ-सफाई की बेहतरीन व्यवस्था के चलते ट्रेन में किसी तरह का भी कचरा नहीं फेलने दिया जाता. ट्रेन में सफाइकर्मी मास्क का काफी उपयोग कर रहे हैं.
ट्रेन में सफर कर रहे एडवोकेट अनूप पारीक ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में टॉयलेट्स काफी स्टैंडर्ड लेवल के बनाए गए हैं. इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट्स बनाए गए हैं. ऐसा लगता है कि किसी रेल में सफर ना करके फ्लाइट में सफर कर रहे हो. पहले ट्रेनों में सफर करते थे तो बाथरूम में काफी बदबू आती थी, लेकिन वंदे भारत ट्रेन को देखकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है.