जयपुर.दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शनिवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पटाखों को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसके अंतर्गत दीपावली की रात को पटाखे चलाने का समय निर्धारित किया गया है और इसके साथ ही शहर के शांत क्षेत्रों के आसपास भी पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश दिया गया है.
पटाखे चलाने का समय हुआ निर्धारित, कमिश्नर ने जारी किए आदेश पढ़ें- जोधपुर: विधायक भी डेंगू की चपेट में, 16 नए रोगी आए सामने
कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली पर रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चलाने का आदेश जारी किए गए है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट को फायर क्रैकर्स नहीं बेचने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- जोधपुरः डेंगू सर्वे में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मीयों का विरोध प्रदर्शन
साथ ही, शहर के शांत क्षेत्रों से 100 मीटर की परिधि में पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. यदि कोई व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी के लोगों से ग्रीन पटाखों का उपयोग करने का आग्रह भी किया गया है.