विराटनगर (जयपुर). विराटनगर कस्बे के बस स्टैंड पर बेकाबू केंटर ने 5 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में टक्कर मारने के बाद केंटर चालक बाइक सवार को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया. सूचना पर पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर सड़क पर ट्रक आड़े खड़ा करवाकर केंटर को पकड़ा. हालांकि इस दौरान केंटर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
हादसे से गुस्साए लोगों ने अलवर-विराटनगर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया और विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पर (Uncontrollable canter hit Five vehicles) पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर तेज़ गति से आ रहे केंटर ने यहां 5 पांच वाहनों को टक्कर मारते हुए बाइक सवार कैलाश यादव को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद केंटर चालक बाइक सवार को घसीटते हुए एक किलोमीटर तक ले गया. हादसे में कैलाश की मौत हो गई.