राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...दुकान से मिली भारी मात्रा में नकली शराब

जयपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान आबकारी टीम ने झालाना जोन पर एक शराब की लाइसेंस दुकान पर औचक निरीक्षण कर नकली शराब के 21 कार्टन को जब्त किया.

जयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 30, 2019, 8:16 PM IST

Updated : May 30, 2019, 10:29 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आबकारी आयुक्त सोमनाथ मिश्रा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई. आबकारी आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को जयपुर के झालाना जोन नंबर 13 में लक्ष्मी कंवर के शराब की दुकान पर भारी मात्रा में मिलावटी शराब पकड़ी.

आबकारी निरीक्षक उमेश गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए मौके से नकली शराब के 21 कार्टन जब्त किए. आबकारी विभाग की टीम को मौके पर देखकर सेल्समैन पंकज मौके से फरार हो गया.आबकारी विभाग ने शराब दुकान को सीज कर दिया. बता दें कि आबकारी निरीक्षक उमेश गुप्ता इससे पहले भी नकली शराब के खिलाफ चार बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं.

जयपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

गुरुवार को भी आबकारी टीम को झालाना जो नंबर 13 में नकली शराब बनाने की जानकारी मिली. उसके बाद आबकारी अधिकारी रेखा माथुर के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक उमेश गुप्ता जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान पर औचक कार्रवाई की. अचानक आबकारी टीम को देखकर दुकान पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद टीम ने तलाशी में भारी मात्रा में नकली शराब लेबल ढक्कन और पैकिंग मशीन को जब्त कर लिया.

Last Updated : May 30, 2019, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details