राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बस्सी में विद्युत विभाग का पहरेदार ही निकला बिजली चोर - AEN mohan lal sharma

बिजली चोरी रोकने की जिम्मेदारी जिन पर हो, यदि वही बिजली की चोरी करेंगे तो डिस्कॉम का घाटा तो होना ही है. कुछ ऐसा ही कानोता के पास बस्सी में देखने को मिला. जब विद्युत विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए विभाग के ही एईएन बिजली चोरी की वारदात में शामिल पाया गया.

jaipur news  etv bharat news  news of kanota AEN  bassi news  AEN mohan lal sharma  power theft news
बस्सी एरिया में बिजली चोरी

By

Published : Jul 5, 2020, 2:50 AM IST

बस्सी/जयपुर.बिजली चोरी का मामला बस्सी एरिया की फालियावास ग्राम पंचायत का है. जहां पर विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत विभाग में कार्यरत AEN मोहन लाल शर्मा के घर कार्रवाई की.

बस्सी एरिया में बिजली चोरी

बता दें कि अभी मोहनलाल शर्मा बढ़ पिपली विद्युत विभाग में कार्यरत हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कैलाश चंद शर्मा के नाम से कनेक्शन है और कैलाश चंद शर्मा खुद रिटायर्ड टीचर हैं. जब विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखने को मिला कि मीटर के अलावा अन्य केबल लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी. इसकी वीसीआर भरना बड़ी बात नहीं. लेकिन विद्युत विभाग के यही उच्च कर्मचारी जब बिजली चोरी करते मिले तो आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ेंःपर्यटकों के लिए खुशखबरी, 6 जुलाई से खुलेगा जयगढ़ फोर्ट

बड़ी बात ये थी कि विद्युत विभाग के पहरेदारी ही बिजली चोर निकल रहे हैं. ऐसे में ये अपने क्षेत्र में अन्य लोगों पर किस प्रकार कार्रवाई करते होंगे. इनके परिवार में अधिकतर लोग सरकारी नुमाइंदे हैं और यही नुमाइंदे सरकारी कर्मचारी होने का फायदा उठाकर धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे हैं. फिर सूचना मिलने के बाद विभाग ने बिजनेस टीम की सहायता से कार्रवाई की. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि विभाग में ऐसे और कितने कर्मचारी हैं, जो खुद विद्युत चोरी में लिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details