जयपुर.राजस्थान में गर्मी ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सूरज के सितम के आगे पेयजल और बिजली महकमा भी लाचार नजर आ रहा है. बात की जाए बिजली खपत की तो इसका भी रिकॉर्ड इस गर्मी में टूट चुका है.
राजस्थान में बिजली की रिकॉर्डतोड़ खपत, 1 दिन में 2713 लाख यूनिट का लोड - बिजली खपत
राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली की खपत गई है. गुरुवार को राजस्थान बिजली की रिकॉर्ड खपत दर्ज की है. इस सीजन में यह अब तक सबसे अधिक विद्युत खपत की रीडिंग है.
प्रदेश के इतिहास में बिजली की सर्वाधिक खपत गुरुवार को दर्ज की गई. गुरुवार को प्रदेश में 2713 लाख यूनिट की खपत हुई. यह राजस्थान के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक बिजली खपत मानी जा रही है. वहीं जयपुर में इस दिन 230 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है. हालांकि खपत की तुलना में प्रदेश में करीब 2840 लाख यूनिट का उत्पादन है और उसकी तुलना में खपत लगभग समान चल रही है.
ऐसी स्थिति में फील्ड में कमजोर बिजली तंत्र जनता के लिए मुश्किलों का सबब बना हुआ है. बिजली की उपलब्धता के बावजूद मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं.