राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर.प्रदेश के 17 हजार 500 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके को करियर डे के रूप में मनाया गया. वहीं, इस दौरान जयपुर के एक सरकारी स्कूल में स्वयं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे, जहां 11वीं व 12वीं की छात्राओं ने उनका स्वागत किया. साथ ही स्कूल परिसर में गोलगप्पे, फ्रूट चाट और चना मसाला की स्टॉल लगाई गई थी. इस दौरान गोलगप्पे का लुत्फ उठाते हुए शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को डस्टबिन रखने की नसीहत दी.
दरअसल, शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में करियर मेले का आयोजन किया गया था. यह आयोजन साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के छात्र-छात्राओं के भविष्य के विकल्पों को तलाशने के लिए आयोजित किया गया. वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजधानी जयपुर स्थित एक सरकारी स्कूल पहुंचे, जहां स्कूली छात्राओं ने उन्हें गोलगप्पे खिलाए. इधर, छात्राओं द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर प्रति प्लेट रेट भी लिखी थी.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खाए गोलगप्पे इसे भी पढ़ें -शिक्षा विभाग भी मनाएगा 22 जनवरी को उत्सव, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए ये संकेत
शक्तिशाली देश गुलाम नहीं बनता :स्कूल में छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश की उन्नति और विकास में युवाओं की भूमिका उल्लेखनीय है और ऐसे में अब जरूरत है कि सभी मिलकर देश को ताकतवर बनाने में अपना योगदान दें. आगे उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको स्वयं को ताकतवर बनाना होगा. यदि आप ताकतवर होंगे, तभी देश ताकतवर बनेगा और शक्तिशाली देश को कोई गुलाम नहीं बन सकता है.
सुधार की संभावना हमेशा बनी रहती है :हालांकि, इस दौरान स्कूल की छात्राओं की ओर से लगाई गई गोलगप्पे के स्टॉल्स को लेकर जब मंत्री दिलावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उद्देश्य अच्छा हो तो उसमें सुधार की संभावना बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें -34 साल बाद पूरा होगा संकल्प, मदन दिलावर बोले- 'पहले नहीं लगता था जीते जी बन जाएगा राम मंदिर'
स्कूलों में रामोत्सव मनाने पर कही ये बात :पीटीआई भर्ती को लेकर मंत्री ने कहा कि एक डमी टीचर पकड़ा गया है. उसके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा. नियमों के तहत जो भी कठोर से कठोर कार्रवाई हो सकती है वो की जाएगी. आखिर में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राजस्थान के विद्यालयों में राम उत्सव मनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा पर्व है, जिसे पूरा देश मना रहा है. इसमें विद्यालय भी शामिल हैं.