जयपुर. मोदी सरकार ने अपने बजट में सोने चांदी के आयात पर कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत बढ़ा दी है जिसके बाद कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़कर 12.5 प्रतिशत हो गई है. बजट के बाद कस्टम ड्यूटी बढ़ने का असर साफ तौर पर सोने चांदी के बाजार में देखने को मिला.
सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का दिखा असर, कीमतों में आया उछाल - Modi Government
जहां एक ओर आम लोग मोदी सरकार के बजट से उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी लेकिन पहले पेट्रोल डीजल के दाम और फिर सोने के आयात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने के चलते लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है.
सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का दिखा असर
कारोबारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि कस्टम ड्यूटी में कमी की जाएगी ताकि सोने की कालाबाजारी रोकी जा सके लेकिन बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है तो ऐसे में व्यापारियों को सबसे बड़ा नुकसान होगा और सोने की कालाबाजारी भी अधिक होगी.
वही कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद जयपुर के सराफा बाजार में भी इसका असर देखने को मिला. कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद सोने की कीमतों मे करीब 900 रुपए का इजाफा हुआ तो वही चांदी के दामों में 950 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई.