राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस की ओर से पहली बार ड्रोन शो, 300 ड्रोन से आसमान में बनाई कई आकृतियां

राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा और साइबर क्राइम को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से ड्रोन शो का आयोजन किया गया. राजस्थान पुलिस अकादमी के स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में 300 ड्रोन ने आकर्षक आकृतियां बनाकर आमजन को जागरूक किया.

ड्रोन शो का आयोजन
ड्रोन शो का आयोजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 10:22 PM IST

300 ड्रोन से आसमान में बनाई कई आकृतियां

जयपुर. राजस्थान पुलिस की ओर से आमजन को साइबर सुरक्षा और साइबर क्राइम को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए मंगलवार को ड्रोन शो का आयोजन किया गया. राजस्थान पुलिस अकादमी में हुए इस कार्यक्रम में 300 ड्रोन से आसमान में आकर्षक कलाकृतियां बनाकर आमजन को साइबर खतरों को लेकर जागरूक किया गया. ड्रोन शो के दौरान आसमान में आकर्षक कलाकृतियां देखकर स्टेडियम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया.

आकर्षक आकृतियां बनाई :ड्रोन शो के दौरान आसमान में बनी हैरतअंगेज आकृतियां देखकर वहां मौजूद हर किसी ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. राजस्थान पुलिस का लोगो, भारत के नक्शे में राजस्थान की आकृति, तिरंगा, साइबर हेल्पलाइन 1930, राजस्थान पुलिस के जवान की आकृति के साथ ही मोर की आकृति भी ड्रोन शो में आकर्षण का केंद्र रही. प्रदर्शन की शुरुआत और आखिर में ड्रोन आसमान में चमकते जुगनुओं से नजर आए.

इसे बी पढ़ें-17-18 जनवरी को साइबर सुरक्षा हैकथॉन का आयोजन, विजेताओं को दिए जाएंगे 20 लाख रुपए के पुरस्कार

पुलिस बैंड ने बिखेरी स्वर लहरियां :राजस्थान पुलिस अकादमी के स्टेडियम में ड्रोन शो से पहले राजस्थान पुलिस के बैंड की ओर से स्वर लहरियां बिखेरी गई. अलग-अलग धुन बजाकर पुलिस बैंड की ओर से प्रस्तुतियां दी गई, जिन्हें लोगों ने सराहा, इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई.

साइबर हैकाथॉन में जुटेंगे 28 राज्यों के 1600 एक्सपर्ट :डीजी (साइबर क्राइम) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से पहली बार आयोजित किए जा रहे साइबर हैकथॉन 1.0 में 28 राज्यों से 1600 से अधिक प्रतिभागी आए हैं और उन्हें 300 टीमों में बांटा गया है. ये टीमें लगातार 36 घंटे तक 12 प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर काम करेंगी. विजेताओं को 20 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. इस मौके पर डीजीपी यूआर साहू, डीजी राजीव शर्मा, डीजी (साइबर क्राइम) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, एयू बैंक के सीईओ संजय अग्रवाल, एडीजी (एसीबी) हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल (एडीजी मुख्यालय), जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहे. राजस्थान पुलिस और एयू बैंक के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details