राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकास कार्य पड़े ठप, CM अपनी जादूगरी खत्म करके अपना काम संभालें: सांसद राजोरिया

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने राजस्थान में सियासी संकट को लेकर सीएम गहलोत को निशाने पर लिया है. राजोरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जादूगरी खत्म करके अपना काम संभालें. उन्होंने यह जो स्क्रिप्ट बनाई है, उसको बंद कर अपने काम में जुट जाएं.

rajasthan latest news  करौली न्यूज
मनोज राजोरिया ने CM पर साधा निशाना

By

Published : Aug 7, 2020, 2:30 PM IST

करौली. सांसद मनोज राजोरिया करौली दौरे पर हैं. इस दौरान सांसद ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में विकास के सारे कार्य ठप पड़े हैं. जनता अपने आपको अनाथ समझ रही है. ऐसे में उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से आग्रह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जादूगरी समाप्त कर अपना काम संभालें.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जैसलमेर में प्रकृति का बवंडर भी आ रहा है और सरकार का राजनीतिक बवंडर भी मौजूद है. मुझे लगता है कि यह बवंडर जल्द ही खत्म होने वाला है. राजस्थान की जनता अपने आपको अनाथ समझने लगी है. राजस्थान की जनता इस समय कोविड-19 संकट से भी पीड़ित है. सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं. उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं हैं.

सांसद मनोज राजोरिया ने CM पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें.केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले- 14 अगस्त के दिन राजस्थान की जनता को मिलेगी 'आजादी'

वहीं सांसद राजोरिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि वह अपनी सारी जादूगरी समाप्त कर जनता के लिए अपना काम करें. राजस्थान में विकास के बहुत सारे काम बिगड़ रहे हैं. उन्होंने यह जो स्क्रिप्ट बनाई है, उसको बंद कर अपने काम में जुट जाएं.

बिना आधार के विधायकों का सम्मान बिगाड़ना शोभा नहीं देता

कांग्रेस द्वारा भाजपा पर विधायक खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने के मामले पर सांसद राजोरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन सब लोगों के नाम बताने चाहिए कि कौन-कौन लोग इनके बिकाऊ हैं और कैसे-कैसे लोग हैं? सांसद ने कहा कि इस तरह से अपने विधायकों का सम्मान बिगड़ना बिना किसी आधार के शोभा नहीं देता. अगर मुख्यमंत्री के पास उनके खिलाफ कोई सबूत है तो कार्रवाई करनी चाहिए.

जनता कर रही है त्राहिमाम, सरकार बैठी है छिपकर

सरकार जैसलमेर में बाड़ेबंदी में बंद है. दूसरी ओर ब्यूरोक्रेसी के शांत बैठने के मामले पर सासंद ने कहा कि जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. सरकार जनता को भूल रही है और जैसलमेर में छिपकर बैठी हुई है. सरकार को बाहर आना चाहिए और अपने काम करने चाहिए. जिस तरीके से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने काम कर रहे हैं. उसी तरह सभी मंत्रियों और विधायको बाड़ेबंदी से बाहर निकल कर अपने क्षेत्र में जाकर काम संभालना चाहिए.

रामलला का शिलान्यास रामभक्तों के लिए सौभाग्य की बात

रामलला मंदिर भूमि पूजन के मामले पर सांसद ने कहा कि यह देश विदेश में रह रहे राम भक्तों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की हाथों से राम मंदिर का शिलान्यास हुआ. सांसद ने कहा कि ना सिर्फ राम मंदिर का शिलान्यास हुआ बल्कि नवभारत नई दुनिया के संस्कारों का निर्माण हुआ है. आशा करता हूं कि रामजी ने जो राज्य चलाया था, सभी धर्मों को सभी व्यक्तियों को दिल मे सम्मान स्थान दिया था. जो रामराज्य स्थापित किया था, वही रामराज्य बिना धर्म, जाति, बिना लिंग भेदभाव के आज भारत परिपूर्ण होकर उन्नति की ओर आगे बढ़ रहा है. राजोरिया ने कहा कि आशा करता हूं कि वासुदेव कुटुंब का जो हमारा सपना है. विश्व गुरु का जो सपना है, वो आगे पूर्ण होगा.

करौली में रोजाना होगी कोरोना का पांच गुना जांच

करौली में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को लेकर सांसद ने कहा कि निश्चित रूप से जिले में कोरोना के ग्राफ को लेकर गंभीर हूं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना की जांच को 5 गुना तेज करें. जो लगभग सौ जांचे प्रतिदिन करौली जिले में हो रही थी. इनको बढ़ाकर पांच सौ जांच प्रतिदिन की जाए.

यह भी पढ़ें.LIVE : 6 विधायकों को नोटिस कराया तामील, होटल से टीम हुई रवाना

साथ ही उन्होंने कहा कि करौली और हिंडौनसिटी में ही सिर्फ कोरोना की जांच हो रही थी. इसको प्रत्येक CHC लेवल पर किया जाए. अब दो की बजाय तेरह जगहों पर कोरोना की जांच होगी और संख्या 5 गुना बढ़ जाएगी. सांसद ने कहा कि जब जांच ज्यादा होंगी, तो फिर कोरोना पर नियंत्रण भी प्रभावशाली तरीके से हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details