राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 महीने की बच्ची के सिर से निकाली 2 किलो की गांठ, एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने बच्ची को दिया नया जीवन

एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों ने 5 महीने की बच्ची के सिर से 2 किलो की गांठ का सफल ऑपरेशन करते हुए उसे नया जीवन दिया है. बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है.

बच्ची के सिर से निकाली 2 किलो की गां
बच्ची के सिर से निकाली 2 किलो की गां

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 6:38 PM IST

जयपुर. एसएमएस अस्पताल में 5 महीने की बच्ची के सिर से 2 किलो की गांठ निकालने का सफल ऑपरेशन किया गया. बच्ची के पैदा होने के साथ ही सिर से ये गांठ जुड़ी हुई थी. देखने में ये एक धड़ पर दो सिर जैसी प्रतीत होती थी. बच्ची के कुल वजन का 45 फीसदी वजन इस गांठ का ही था. जिसे हटाते हुए एसएमएस के डॉक्टर ने इस बच्ची को नया जीवन दिया है.

जन्म के दौरान ही बच्ची के दिमाग से एक गांठ जुड़ी हुई थी. ये गांठ समय के साथ-साथ धीरे बढ़ती गई. परिजनों को लगा कि बच्ची के दो सिर हैं. गांठ के कारण बच्ची का न तो शरीर का ज्यादा मूवमेंट हो पाता था और न ही वो सीधे सो पाती थी. काफी समय तक परेशान रहने के बाद परिजनों ने प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस का रुख किया. यहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद बच्ची की सर्जरी करने का फैसला किया. एसएमएस में सीनियर प्रोफेसर डॉ. संजीव चोपड़ा के निर्देशन में बच्ची का ऑपरेशन किया गया. 2 दिन बच्ची को एनआईसीयू में रखने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-Jaipur SMS Hospital: हार्ट में मिट्रल वाल्व और इंटरवेंट्रीकुलर सेप्टम के बीच बनी गांठ को हटाया, 5 घंटे चला ऑपरेशन

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि बच्ची की जांच में सामने आया कि ब्रेन का कुछ पार्ट गांठ के अंदर चला गया है. ब्रेन के इस हिस्से को बिना नुकसान पहुंचाए गांठ को निकालना चुनौती था. छोटी सी चूक होने पर बच्ची की जान भी जा सकती थी, या शरीर का कोई अंग भी खराब होने का खतरा था, लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने 4 घंटे चले ऑपरेशन के बाद गांठ को सफलतापूर्वक निकाल दिया. ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और सोने के दौरान उसका शरीर भी मूव करने लगा है. ऑपरेशन से पहले बच्ची का वजन करीब 5 किलो था, जिसमें से 2 किलो वजन केवल गांठ का ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details