जयपुर. डॉक्टर को भगवान के बराबर दर्जा दिया जाता है, क्योंकि डॉक्टर मरते इंसान को भी बचा लेते हैं. लेकिन कई बार आर्थिक तंगी के कारण गरीब और जरूरतमंद इलाज नहीं करा पाते हैं. लेकिन आज कुछ डॉक्टर्स ऐसे भी हैं, जो खुद आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद व इलाज कर रहे हैं. ताकि उन्हें उचित समय पर उपचार मुहैया करा उनकी जान बचाई जा सके. आज हम ऐसी एक चिकित्सक की बात करने जा रहे हैं, जो पिछले 15-16 सालों से गरीब व जरूरतमंद लोगों का मुफ्त में इलाज कर रही हैं. डॉ. सुनीता वालिया ने पहले इसकी शुरुआत सरकारी स्कूलों से की और अब कच्ची बस्तियों में खुद के पैसों से मेडिकल कैंप लगाती हैं. यहां वो मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी मुहैया कराती हैं.
गरीबों की सेवा है उद्देश्यःडॉक्टर सुनीता वालिया जयपुर और उसके आसपास की कच्ची बस्तियों में आए दिन मेडिकल कैंप के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंदों का इलाज करती हैं. सुनीता ने गुजरात के सूरत से साल 1993 में मेडिकल की पढ़ाई की. शुरुआती दिनों से ही वो जरूरतमंदों की सेवार्थ कैंप का संचालन कर उनका उपचार कर रही हैं. सुनीता बताती हैं कि मेडिकल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनकी शादी हो गई और वो जयपुर चली आई. यहां पति के साथ बिजनेस को खड़ा किया. इसे सेट करने में करीब 10 साल का वक्त लग गया, लेकिन उनके मन में हमेशा सहयोग का भाव बना रहा. ऐसे में बिजनेस सेटल होने के बाद उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मुफ्त में सेवा करने का फैसला किया.
हर तीन महीने में लगाती है कैंपःसुनीता बताती हैं कि जब मेडिकल में काम करने का मन बना रही थी, तब उनकी मुलाकात हुई जीजे उनिथान से हुई, जो उस वक्त बहुत ईमानदारी से ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाया करती थी. ऐसे में वो उनके साथ जुड़ी और काम शुरू की. वर्तमान में वो जयपुर के आसपास कुछ कच्ची बस्तियों को सलेक्ट कर तीन महीने के अंतराल पर कैंप लगाती हैं. जहां बस्ती में रहने वाले लोगों और बच्चों को मौसमी बीमारियों से अगाह करने साथ ही उनका उपचार करती हैं. हालांकि, वो केवल प्राथमिक उपचार करती हैं. वहीं, अगर जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी का पता चलता है तो मरीज को सरकारी अस्पताल तक पहुंचाती हैं. ताकि उसका सही तरीके से इलाज हो सके और वो स्वस्थ होकर घर लौट आए.