राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जागरूकता की कमी के चलते बढ़ रहा डायबिटीज, ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे अधिक मामले

राजधानी में जागरुकता की कमी के चलते पिछले कुछ समय से डायबिटीज के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से डायबिटीज के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

जागरूकता के चलते डायबिटीज में हो रही बढ़ोतरी

By

Published : Nov 9, 2019, 7:19 PM IST

जयपुर.राजधानी में डायबिटीज विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. इस कांफ्रेंस में जहां 6 हजार से अधिक डायबिटीज एक्सपर्ट भाग ले रहे हैं. वहींं डायबिटीज के अध्ययन में इलाज जागरूकता और शोध पर मंथन भी किया जा रहा है. जिससे शनिवार को कांफ्रेंस में डायबिटीज की जागरूकता को लेकर अलग-अलग सेशन आयोजित किए गए.

जागरूकता के चलते डायबिटीज में हो रही बढ़ोतरी

इस मौके पर सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पुनीत सक्सेना ने बताया कि पिछले कुछ सालों में डायबिटीज के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण जागरूकता की कमी है. जागरूकता की कमी के चलते सही समय पर मरीज डायबिटीज के लक्षण पहचान नहीं पाता. जिससे मरीज का इलाज सही समय पर नहीं हो पाता और मामला काफी बिगड़ जाता है.

पढ़ें- अयोध्या फैसला: कोर्ट का फैसला मुस्लिम समाज माने और सर्वसम्मति बनाकर रहे : खालिद उस्मानी

ऐसे में इस कांफ्रेंस के माध्यम से डायबिटीज के प्रति जागरूकता को लेकर अलग-अलग सत्रों का आयोजन भी किया गया. ताकि इस रोग से जुड़ी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके, जिससे वे इसका लाभ उठा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details