जयपुर.राजधानी में डायबिटीज विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. इस कांफ्रेंस में जहां 6 हजार से अधिक डायबिटीज एक्सपर्ट भाग ले रहे हैं. वहींं डायबिटीज के अध्ययन में इलाज जागरूकता और शोध पर मंथन भी किया जा रहा है. जिससे शनिवार को कांफ्रेंस में डायबिटीज की जागरूकता को लेकर अलग-अलग सेशन आयोजित किए गए.
इस मौके पर सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पुनीत सक्सेना ने बताया कि पिछले कुछ सालों में डायबिटीज के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण जागरूकता की कमी है. जागरूकता की कमी के चलते सही समय पर मरीज डायबिटीज के लक्षण पहचान नहीं पाता. जिससे मरीज का इलाज सही समय पर नहीं हो पाता और मामला काफी बिगड़ जाता है.