उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर.प्रदेश में जितने भी धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार का काम हुआ है, वो केंद्र के पैसे से हुआ है. कांग्रेस राज में कोई काम नहीं हुआ. वहीं, देश में जितना काम 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार ने किया है, उतना काम कांग्रेस ने 60 साल में नहीं किया. उक्त बातें प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लगाए गए शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करने के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने केंद्र की योजनाओं को गिनाते हुए पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पर साधा निशाना : दरअसल, शुक्रवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक व प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिविर का दौरा कर लाभार्थियों से केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा की. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि बीते 5 सालों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण यहां के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया, लेकिन अब भाजपा की सरकार बनी है तो विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में केंद्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है.
इसे भी पढ़ें -बीजेपी की नई टीम पर दीया कुमारी का बयान, कहा- मिलकर करेंगे राजस्थान का विकास
पीएम मोदी नहीं देते झूठी गारंटी :आगे उन्होंने राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाने पर जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जब भी कोई योजनाएं बनाते हैं तो सबसे पहले माता-बहनों की चिंता करते हैं. किसी तरह की झूठी गारंटी नहीं देते हैं. राजस्थान की जनता ने इस बात को माना भी है. इसलिए राजस्थान में बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है.
उन्हें पीएम मोदी पर था भरोसा : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि चुनाव से पहले कुछ लोग कहते थे कि भाजपा नहीं जीतेगी. उन्हें कहा कि आप भी 30-40 हजार वोट पर सिमट जाएंगी, लेकिन उन्हें मोदी जी पर विश्वास था और वो जो कहते हैं वो करते हैं. इसलिए भाजपा जीती और उन्होंने भी विद्याधर नगर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि आज जो गारंटी और योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है और वो किसी वोट के लिए नहीं, बल्कि ये पीएम मोदी का विजन है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने इस बीज को बोया था और आज ये एक बहुत बड़ा वृक्ष बन गया है.
इसे भी पढ़ें -Diya Kumari Silent on Rajvi : राजवी के विरोध पर दीया कुमारी ने साधी चुप्पी, कहा मेरे पिता समान हैं भैरों सिंह शेखावत
कांग्रेस ने नहीं कराया कोई काम :उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. जबकि भाजपा ने 2014 से अब तक 8400 किलोमीटर की सड़कें बनवाई, 83 रेलवे स्टेशन का नवीकरण हुआ, वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई, राजस्थान में 35 मेडिकल कॉलेज खुले और अब ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के निर्माण का काम किया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जितने भी धार्मिक स्थलों के प्रदेश में जीर्णोद्धार हुए हैं फिर चाहे खाटू श्याम जी का काम हो या गोविंद देवजी, मानगढ़ धाम, चारभुजा नाथजी सभी जगह केंद्र सरकार ने सौंदर्यीकरण करवाया. ये सभी काम केंद्र के पैसे से हुए हैं.
इस दौरान उन्होंने संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया. इससे पहले निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी शिविर की तैयारियों का जायजा लिया और लाभार्थियों से चर्चा की.