राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यटन की दृष्टि से तारागढ़ किले के रेलवे क्वार्टस के उपयोग की मांग को रेलवे ने बताया अव्यवहारिक

अजमेर के तारागढ़ किले में स्थित रेलवे क्वार्टस को पर्यटन की दृष्टि से विकसित और रिस्टोर करने की मांग आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर की (Demand to use railway quarters for tourism) है. इस पर रेलवे ने अपने जवाब में कहा है कि पर्यटन के लिए रेलवे क्वार्टर के उपयोग की अनुमति देने का कोई प्रावधान नहीं है. यह मांग अव्यवहारिक और अप्रसांगिक है.

Demand to use railway quarters for tourism by RTDC chairman, know the reply of Railway
पर्यटन की दृष्टि से तारागढ़ किले के रेलवे क्वार्टस के उपयोग की मांग को रेलवे ने बताया अव्यवहारिक

By

Published : Dec 23, 2022, 5:33 PM IST

जयपुर. पिछले दिनों आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने केंद्रीय रेल मंत्री को अजमेर के तारागढ़ किले में निर्मित रेलवे क्वार्टर को आरटीडीसी के उपयोग में लेने के लिए पत्र लिखा था. इसे रेलवे ने अव्यवहारिक बताया है. रेल मंत्रालय दिल्ली ने समीक्षा करके इस मुद्दे को स्पष्ट करते हुए व्यवहारिक और प्रसांगिक बताया (Railway denied use of railway quarters for tourism) है. तारागढ़ स्थित रेलवे स्थल का उपयोग भविष्य में रेलवे की ओर से विभिन्न गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा.

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने 13 दिसंबर, 2022 को अजमेर के तारागढ़ किले स्थित रेलवे क्वार्टर के रेस्टोरेशन और उपयोग के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम पत्र लिखा था. पत्र में लिखा था कि अजमेर स्थित लगभग 1500 वर्ष पुराने तारागढ़ जिला पुरातत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थल है. ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ अजमेर शहर का विहंगम दृश्य अवलोकन के लिए उपयुक्त स्थान होने के कारण पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है.

पढ़ें:बूंदी: 5 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुला तारागढ़ फोर्ट, हो रहा जीर्णोद्धार का कार्य

तारागढ़ किले पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का आवागमन रहता है. दुर्गम पहाड़ी स्थान पर स्थित होने के कारण आरटीडीसी की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए रोपवे सेवा और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे इस स्थान पर पहुंचने में पर्यटकों के समय और मेहनत की बचत होगी. अधिक से अधिक पर्यटकों को इस पुरातत्व और इतिहास की जानकारी से अवगत कराया जा सकेगा. तारागढ़ किले में पर्यटकों को बेहतर खानपान की व्यवस्था और आवास सुविधा का अभाव है.

पढ़ें:पर्यटकों के लिए खुशखबरी: तारागढ़ पैलेस घूमने के लिए अब नहीं लगेगी एंट्री फीस

रेलवे विभाग के अधीन ब्रिटिश काल में 18वीं शताब्दी में निर्मित रेलवे क्वार्टर अनुपयोगी पड़ा है. इसका उपयोग आरटीडीसी की ओर से खानपान सेवाओं के साथ-साथ कुछ कमरों को पर्यटक आवास के रूप में विकसित किया जा सकता है. पर्यटकों को बेहतर खानपान और आवास की सुविधाएं प्राप्त होंगी. इससे पर्यटन के राजस्थान में ढांचागत विकास में बढ़ोतरी होगी. तारागढ़ किले पर रेलवे क्वार्टर के रेस्टोरेशन और पुनः उपयोग की स्वीकृति आरटीडीसी के पक्ष में जारी करवाने का श्रम करवाएं.

पढ़ें:रेलवे स्टेशन की हरे रंग से पुताई, बढ़ा विवाद

रेल मंत्रालय ने पत्र का जवाब दिया है कि आरटीडीसी ने तारागढ़ स्थित रेलवे क्वार्टर का नवीनीकरण और उपयोग के लिए अनुमति मांगी थी. इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से पर्यटन के लिए रेलवे क्वार्टर के उपयोग की अनुमति देने का कोई प्रावधान नहीं है. इस पर कोई विचार नहीं किया जा सकता. तारागढ़ स्थित रेलवे स्थल का उपयोग भविष्य में रेलवे की ओर से विभिन्न गतिविधियों में लिया जा सकता है. रेलवे ने इस मुद्दे को अव्यवहारिक और अप्रसांगिक बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details