राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत

पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप से जुड़े एतिहासिक संघर्ष की कहानी के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर मेवाड़ राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक जाति-धर्म के नहीं बल्कि हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं.

Maharana Pratap, महाराणा प्रताप, Delegation of Rajput
राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने CM गहलोत से मुलाकात की.

By

Published : Jul 8, 2020, 8:55 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर मेवाड़ के राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि महापुरुष किसी जाति-धर्म तक सीमित नहीं होते हैं. महाराणा प्रताप भी किसी एक जाति के नहीं बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने CM गहलोत से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा देखेंगे कि महाराणा प्रताप को लेकर पाठ्य पुस्तक में अगर कोई गलत तथ्य पाए जाते हैं तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए. इस दौरान जब मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की वहां पर परिवहन मंत्री खाचरियावास भी मौजूद रहे.

प्रतिनिधिमंडल मेें जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तख्त सिंह सोलंकी, मेवाड़ क्षत्रीय महासभा भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासंघ चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष कान सिंह, मेवाड़ क्षत्रीय महासभा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष डीडी सिंह राणावत, मेवाड़ क्षत्रीय महासभा उदयपुर के अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह करेलिया शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 173 नए पॉजिटिव केस, 6 की मौत, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 21,577 पर पहुंचा

ये भी पढ़ें:सूदखोरों से परेशान होकर व्यापारी ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, 5 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट

क्या है मामला?

राजस्थान बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से लाई गई किताब में हल्दीघाटी लड़ाई को लेकर दो अलग-अलग बातें हैं. एक में यह कहा गया है कि हल्दीघाटी की लड़ाई बेनतीजा रही, जबकि एक अन्य में कहा गया है कि महाराणा प्रताप ये लड़ाई हार गए थे. किताब में प्रकाशित इन तथ्यों में महाराणा प्रताप के बारे में गलत जानकारी और तथ्यों के तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने को लेकर लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के राजपूत नेताओं के गुस्से को भड़का दिया है. 10वीं की सामाजिक विज्ञान की किताब- ‘राजस्थान के इतिहास और संस्कृति’ में हल्दीघाटी की लड़ाई के बारे में बताया गया है कि ये लड़ाई राणा प्रताप हार गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details