चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू में नेशनल हाईवे-12 बाईपास स्थित एक बंद पड़े ढाबे पर गुरुवार की सुबह एक 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार युवक हनुमान शर्मा सांगानेर थाने के सुखपुरिया गांव का निवासी था जो बुधवार को घर से फैक्ट्री में काम करने निकाला था. इस दौरान दोपहर बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू कर दी थी. वहीं, शाम को प्रतापनगर थाने में गुमशुदी भी दर्ज कराई गई थी.
ढाबे में बाइक से बंधा मिला युवक का शव परिजनों ने बताया कि युवक के मोबाइल की लोकेशन चाकसू इलाके में दिखा रही थी, जिसको लेकर परिजन कल दिन से ही चाकसू के आसपास तलाश कर रहे थे. वहीं, रातभर तलाश के बाद गुरुवार की सुबह नेशनल हाईवे-12 पर स्थित सिरूजिया गांव लक्ष्मीपुरा पुलिस के पास एक बंद पड़े ढाबे में युवक का बाइक से बंधा हुआ शव मिला, जिसकी सुचना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर एडीसीपी जयपुर साउथ अवनीश शर्मा सहित चाकसू पुलिस, सागानेर सदर और प्रतापनगर थाने का भारी जाप्ता मौके पर पहुंचा.
पढ़ें- जयपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव...पुलिस लाइन में भी 3 जवान संक्रमित
इस घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने थाना प्रताप नगर पुलिस में गुमशुदी की रिपोर्ट देने के बाद भी युवक की तलाशी नहीं करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की. वहीं, शव का मेडीकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम, मामले का जल्दी खुलासा और गिरफ्तारी सहित मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की गई. इसकी सूचना पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और सागानेर विधायक अशोक लाहोटी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों से समझाइश की. वहीं, एडीसीपी अवनीश शर्मा ने घटना की हर पहलू पर जांचकर शीघ्र खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही.
इसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम और घटना में पुलिस की लापरवाही की जांच कराने का आश्वासन देने पर परिजन शव उठाने पर सहमत हुए. वहीं, पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान चाकसू एसडीएम ओपी सहारण, सीआई चाकसू बृजमोहन कविया, सांगानेर सदर एसएचओ बड़ी संख्या पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.