चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना इलाके में सांभरिया गांव ढूंढ़ नदी के पास नाले से एक युवक का पानी में तैरता शव मिला. शिवदासपुरा एसएचओ भूपेंद्र सिंह के अनुसार जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस चेतक मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ेंःकृष्णा हार्ट हॉस्पीटल में फायरिंग मामला, वारदात में शामिल नेमा खान सहित गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार
मौके पर मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक मदनलाल रैगर निवासी सांभरिया गांव रैगरों की ढाणी का रहने वाला है और लम्बे समय से दिमागी हालत से अस्वस्थ है. मृतक की 10 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन दिमागी रूप से हालत कमजोर होने पर पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई. तब से वह भाइयो के पास ही रह रहा था. परिजनों ने 12 फरवरी को शिवदासपुरा थाने में युवक के लापता होने की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.
जिसका रविवार को सांभरिया गांव ढूंढ नदी के पास एक नाले से शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए रखवा दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.