जयपुर.राजस्थान के गांव-गांव, ढाणी ढाणी में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 'क्रिकेट फेस्ट इंडिया' का आयोजन होने जा रहा है. यह क्रिकेट टूर्नामेंट उन खिलाड़ियों के लिए है जिनके प्रतिभा को अभी तक तराशा नहीं गया है. इसके जरिए हर उस खिलाड़ी को मौका मिलेगा जो अपनी गली का धोनी या कोहली कहलाता है.
शहर के जवाहर सर्किल स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेट फेस्ट इंडिया का आगाज हुआ. कार्यक्रम के दौरान नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएफआई फाउंडर रविकांत वर्मा ने बताया कि इस लीग में पूरे राजस्थान के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. क्रिकेट फेस्ट के बाद 'स्पोर्ट्स 20 आइकन अवार्ड 2019' का आयोजन भी होगा. इसमें जयपुर जिले के अलावा सभी जिलों को अपने-अपने टीमों के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.