राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी चिकित्सालय में कोविड वार्ड फिर से शुरू, भामाशाहों ने दान किए ऑक्सीजन सिलेंडर - बाड़ी अस्पताल में कोविड वार्ड

धौलपुर के बाड़ी चिकित्सालय के कोविड वार्ड में नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन विधायक गिर्राज मलिंगा ने चिकित्सा मंत्री से बात करके बाड़ी चिकित्सालय में फिर से कोविड अस्पताल शुरू करवाने के आदेश जारी करवा दिए हैं. 60 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बाड़ी अस्पताल में कोविड वार्ड फिर से शुरू हो गाया है.

Bari General Hospital, Bhamashahs gave oxygen cylinders in Bari
बाड़ी चिकित्सालय में कोविड वार्ड फिर से शुरू

By

Published : May 12, 2021, 8:54 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बाड़ी उपखंड के सामान्य चिकित्सालय पर बनाए गए कोविड वार्ड में नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगाने का फरमान जारी किया था, लेकिन बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने इस संबंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व अन्य अधिकारियों से बातचीत करके बाड़ी चिकित्सालय के कोविड वार्ड को शुरू कराने के आदेश करा दिए हैं. बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के कोविड वार्ड को 60 ऑक्सीजन सिलेंडर से शुरू किया गया है.

बाड़ी चिकित्सालय में कोविड वार्ड फिर से शुरू

कोविड महामारी की दूसरी लहर में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन, बेड, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर सहित कई अन्य संसाधनों की बेहद आवश्यकता बढ़ गई. जिसको देखते हुए भामाशाह मुकेश गर्ग पुत्र झम्मन लाल वैश्य ने चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के उपचार के लिए 11 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए हैं. साथ ही बाड़ी मीणा समाज ने चिकित्सालय प्रशासन को दो व्हीलचेयर और दो स्ट्रेचर दिए हैं.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि जिस शहर या प्रान्त में ऐसे भामाशाह हों, वहां कोई भी समस्या नहीं आ सकती है. कोरोना मरीजों के लिए भामाशाह बने मुकेश गर्ग के साथ बाड़ी मीणा समाज के प्रेरणा स्रोत आईआरएस अधिकारी डॉ. सत्यपाल मीणा का समाज को मार्गदर्शन देने का यह कार्य वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण है और इसे हमेशा याद रखा जाएगा.

वहीं आईआरएस अधिकारी डॉ. सत्यपाल मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी ने मानवता के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. इस विपदा से लड़ने के लिए हमारे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ दिन-रात लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल द्वारा अस्पताल में मरीजों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर दान देने की अपील पर बाड़ी मीणा समाज द्वारा दो व्हीलचेयर और दो स्ट्रेचर भेंट किये गए हैं.

पढ़ें-1670 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंची जयपुर

उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीण इलाकों में आमजन को जागरूक करने के लिए 11 सूत्रीय जन जागरूकता अभियान एवं कार्यक्रम किये जा रहे हैं. सोच बदलो गांव बदलो संस्था द्वारा वॉलंटियर्स के माध्यम से गांव-गांव में सैनिटाइजेशन करने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी की पालना करने के साथ-साथ लगातार सरकार द्वारा जारी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने एवं गाइडलाइन की शत प्रतिशत पालना करवाने का कार्य किया जा रहा है. मास्क का वितरण भी करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह समय स्वयं अनुशासित होकर अन्य को भी अनुशासित कर जागरूकता पैदा करने का है. जनता की समझदारी से ही इस भयावह स्थिति का सामना किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मीणा समाज आगे भी मदद को हमेशा तत्पर रहेगा.

सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिव दयाल मंगल ने बताया कि विधायक मलिंगा के सहयोग से शनिवार की शाम सामान्य चिकित्सालय को ऑक्सीजन के 60 सिलेंडर धौलपुर से मिले हैं. जिनसे कोविड वार्ड फिर से शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में वार्ड में 4 मरीज भर्ती हैं. जिनका उपचार चल रहा है. आठ-आठ घंटे पर डॉ. दिनेश गौर, डॉ. विजय भारद्वाज, डॉ. सुरजीत सिंह अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वेंटिलेटर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मनीष मित्तल जिनको वार्ड बंद होने पर व्यवस्था के आधार पर धौलपुर जिला चिकित्सालय लगाया गया है. उनको भी बाड़ी चिकित्सालय भेजने के लिए उच्च अधिकारियों को रिक्वेस्ट की है. साथ ही मंगल ने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की शौच सुविधा के लिए चिकित्सालय के फंड से करीब एक दर्जन से अधिक पाॅट खरीदे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details