जयपुर.शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदेश की आने वाली सरकार के लिए मतदान होगा. राज्य में 5 करोड़, 26 लाख, 90 हजार, 146 मतदाता मतदान करेंगे. इस दौरान कुल 1875 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान 2 लाख 74 हजार 846 कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे. पूरी प्रक्रिया के दौरान 6247 सेक्टर अधिकारी, 1 लाख, 2 हजार, 290 राजस्थान पुलिस के जवान, होमगार्ड, RAC और CRPF की 700 कंपनियों के सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. इस दौरान 18 साल से 30 साल तक के आयु वर्ग के एक करोड़ 70 लाख 99 हजार 334 युवा मतदाता वोट डालेंगे. इन वोटर्स में 18 से 19 आयु वर्ग के 22 लाख 61 हजार 8 फर्स्ट टाइम वोटर्स शामिल हैं. प्रदेश में कुल 36 हजार 101 स्थान पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शहरी क्षेत्र में कुल 10 हजार 501 मतदान केन्द्र, ग्रामीण क्षेत्र में 41 हजार 6 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. कुल 26 हजार 393 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग होगी. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद :प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कल मतदान दिवस पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. हर विधानसभा सीट पर सघन जांच- निगरानी के लिए 6 टीमें तैनात रहेंगी. 3 फ्लाइंग स्क्वॉड और 3 एसएसटी दल इस दौरान तैनात रहेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एक-एक अतिरिक्त FS-SST टीम तैनात होगी. हर मतदान केंद्र पर कम से कम 3 क्यूआरटी की उपलब्धता रहेगी. गुजरात, एमपी, यूपी, हरियाणा और पंजाब से लगती 4850 किमी लंबी सीमा, अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इस मकसद से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी. मतदान के दिन सूचनाओं का तुरंत आदान प्रदान करने के लिए जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है. इस बीच नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान केंद्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी देंगे. मॉक पोल, मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां देने के व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढे़ं -राजस्थान के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर पहुंचा मतदान दल, 117 मतदाता पहली बार अपने गांव में डालेंगे वोट