शाहपुरा (जयपुर).शहर के शाहपुरास्थित मुख्य बाजार चौपड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मी, जल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड के कार्यों में लगे कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की और मातृशक्ति द्वारा आरती उतारी गई. नगरवासियों द्वारा महिला सफाई कर्मियों को साड़ी और पुरुषों को गमछा उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मान किया गया और हौसला बढ़ाया गया.
कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया संघ द्वारा क्षेत्र में इस कोरोना महामारी में कमजोर वर्ग और जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से सेवा की जा रही हैं. जैसे कि राशन सामग्री, भोजन पैकेट, गौ सेवा, वानर सेवा, पक्षियों के लिए दाना और पानी की यथायोग्य पूर्ति की जा रही है. जब भी देश में कोई प्राकृतिक आपदा, बाढ़, तूफान, अकाल, महामारी, भूकंप या अन्य कोई आकस्मिक घटना होती है, तब संघ के स्वयंसेवक बिना किसी के आदेश की प्रतीक्षा के सेवा कार्य के लिए निकल पड़ते हैं.
पढ़ेंःBJP का आरोप, खाता धारकों तक नहीं पहुंच रहा सहकारी और अपैक्स बैंकों में जमा DBT का पैसा
समाज के विश्वास के कारण जनशक्ति और धनशक्ति का अभाव महसूस नहीं होता है. प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से संघ के कार्यकर्ताओं ने पालन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता की आरती और समापन राष्ट्रगान से किया गया. कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार जयराम जाट, रवि शंकर अग्रवाल, रूपेश कौशिक ने स्वयंसेवक संघ द्वारा किए जा रहे देशहित के कार्यों के बारे में बताया.
इस दौरान कैलाश चंद्र शर्मा, महेंद्र वर्मा, केशव टांक, प्रकाश शर्मा, विहिप के केदार टाँक, कमलेश कश्यप, आदर्श विद्या मंदिर के निरंजन मामोडिया उपस्थित थे. महिलाओं के सम्मान के लिए पार्षद किरण शर्मा, शालिनी टांक और सोनू शर्मा द्वारा आरती और पुष्प वर्षा की गई. भाजपा जिला महामंत्री गुड्डू सैनी भी उपस्थित रहे. वहीं सफाई कर्मियों के प्रमुख किशन वाल्मीकि द्वारा संघ का आभार व्यक्त किया गया.