बगरू (जयपुर).पूरा देश इस समय कोविड-19 की महामारी से गुजर रहा है. ये खतरनाक वायरस लगातार फैल रहा है. रोजाना ही आस-पास के क्षेत्र से अनेकों कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं. वहीं, कस्बे में मिले कोरोना पॉजिटिव की वजह से इलाके में अब पूरी तरह से दहशत का माहौल बन चुका है. इसका असर दुकानदारी पर भी पड़ रहा है. पहले करीब 50 दिन लॉकडाउन होने की वजह से कारोबार पूरी तरह से बंद था और अब कोरोना की मार राखी के त्योहार पर भी पड़ रही है.
पढ़ें-राजस्थान के सियासी घमासान के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट
व्यापारी राहुल ताम्बी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले काफी समय से हमारा कारोबार पूरी तरह से चौपट पड़ा है, मगर हमने हिम्मत नहीं हारी थी और सोचा था कि चलो राखी के त्योहार पर हमारा कारोबार चलेगा और हमें कुछ कमाई भी हो जाएगी. इससे हमारी बिगड़ी पड़ी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आस-पास के क्षेत्र और कस्बे में मिले कोरोना मरीज की वजह से लोगों के मन में एक भय बैठ गया है. इसकी वजह से बाजार में बिल्कुल भी रौनक नहीं है और ग्राहक नदारद हो चुके हैं.
त्योहार को सिर्फ दो दिन बचे है, लेकिन ग्राहक कहीं नजर नहीं आ रहे. उन्होंने बताया कि पहले राखी के इस त्यौहार पर हमारा कारोबार काफी बढ़िया रहता था और राखी से करीब 10-15 दिन पहले से ही ग्राहक राखी लेने दुकानों पर पहुंचने शुरू हो जाते थे. इस बार कोरोना की दुकानदारी पर इतनी मार पड़ी है कि बाजार सूनसान दिखाई दे रहे है. इन दिनों जहां पहले इतना काम होता था, लेकिन अब सारा दिन दुकान पर खाली बैठ घर जा रहे है.