राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिवाली की रामा-श्यामा पर कोरोना का असर...नेताओं के आवास पर नहीं दिखी भीड़

जयपुर में दिवाली की रामा-श्यामा पर भी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है. दिवाली के दूसरे दिन जयपुर में एक दूसरे के घर जाकर स्नेहमिलन करने और दिवाली की बधाई देने का रिवाज है. ऐसे में नेताओं के आवास पर उनके समर्थकों का तांता लगे रहना आम बात है. लेकिन इस बार कोरोना के असर के चलते लोग फोन से ही अपने नेताजी को बधाई दे रहे हैं

jaipur news, rajasthan news
दिवाली की रामा-श्यामा पर कोरोना का असर

By

Published : Nov 15, 2020, 3:31 PM IST

जयपुर.देश और प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण का असर दीपोत्सव पर भी नजर आया. दीपावली के ठीक दूसरे दिन रामा-श्यामा का दौर चलता है. लोग अपने मित्र, परिजन और प्रमुख नेताओं के घर रामा-श्यामा और दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुंचते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा कम ही देखने को मिल रहा है. इस दीपावली राजनेताओं के घर रामा-श्यामा के लिए लोगों की भीड़ नहीं पहुंची. अधिकतर राजनेताओं ने भी इससे दूरी बनाए रखी.

दिवाली की रामा-श्यामा पर कोरोना का असर

दिवाली की रामा-श्यामा पर कोरोना इम्पेक्ट

कोरोना से बचाव के चलते नेता और जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों-कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों से भी अपील की थी कि वे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और अनावश्यक मेल-मिलाप न करें. साथ ही यह भी निवेदन किया था कि भीड़ एकत्रित करने से बचें. इस अपील का असर भी दिखा. चाहे सरकार में मंत्री हों या विधायक. या फिर विपक्षी दल के प्रमुख नेता. इनके घरों पर दीपावली के दूसरे दिन समर्थकों की भीड़ नहीं के बराबर है.

पढ़ें-जयपुर शहर के BJP नेता कोरोना की चपेट में, नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर भी संक्रमित...शहर भाजपा अध्यक्ष होम क्वारंटाइन

कई भाजपा नेता हैं होम कोरेन्टाइन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने दीपावली के दौरान ही आम कार्यकर्ताओं से अगले 21 दिन स्वास्थ्य कारणों के चलते मुलाकात नहीं कर पाने की अपील कर दी थी. वहीं विधायक नरपत सिंह, कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व महापौर पंकज जोशी के साथ ही नवनिर्वाचित उपमहापौर पुनीत कर्णावत और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी कोरोना संक्रमित चल रहे हैं. जिसके चलते ये नेता होम क्वॉरेंटाइन हैं.

मुख्यमंत्री को भी फोन से ही मिल रही बधाइयां

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी फोन से ही बधाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर भी रामा-श्यामा का दौर इस बार नहीं चला. मंत्री और विधायकों के साथ अधिकारियों ने फोन पर ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. हालांकि मुख्यमंत्री निवास पर कुछ आला अधिकारी मुलाकात के लिए जरूर पहुंचे थे. इसी तरह परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी के निवास पर भी कुछ समर्थक और कार्यकर्ता रामा-श्यामा के लिए पहुंचे. हालांकि दोनों ही जनप्रतिनिधियों की अपील के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और आमजन ने फोन पर ही रामा-श्यामा और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details