जयपुर. प्रदेश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं के बीच पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने यह कहा है कि बलात्कार की घटनाएं पूरी तरीके से रोकी नहीं जा सकती है. इस बयान के बाद में वह कांग्रेस के नेताओं के रडार पर आ गए हैं.
भाजपा विधायक का विवादित बयान, कहा- बलात्कार को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता - mamta bhupesh
राजस्थान में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, तो वहीं नेताओं के विवादिता बयान जारी हैं. इसी कड़ी में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने प्रदेश मे हो रही बलात्कार की घटनाओं पर विवादित बयान दिया है. कालीचरण सराफ ने कहा है कि बलात्कार को पूरी तरीके से नहीं रोका जा सकता.
पर्यटन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि बलात्कार जैसे मुद्दों पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से भाजपा के नेताओं का मानसिक संतुलन खो गया है. किसी भी सरकार का यह धर्म होता है कि वह कोई भी अपराध चाहे वह बलात्कार हो या कोई अन्य अपराध हो, उसे रोका जाये लेकिन भाजपा के नेता बस इन मुद्दों पर राजनीति करते हैं.
जो किसी को शोभा नहीं देता तो वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने भी कालीचरण सराफ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा इतने वरिष्ठ नेता को इस तरीके की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तेजी दिखाते हुए जयपुर के शास्त्रीनगर मामले में जिस तरीके से खुलासा किया है उसके बाद वह आम जनता से भी अपील करेंगी कि किसी भी किराएदार को रखने से पहले उसका पूरी तरह से जांच करवा लें, लेकिन ऐसे मामलों पर किसी भी तरीके की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.