राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के दो लाख संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी, नियमितीकरण को लेकर मंथन शुरू - जयपुर

प्रदेश के 18 विभागों ने अपने यहां कार्यरत संविदाकर्मियों की रिपोर्ट सौंपी. बाकी बचे विभागों को 30 मई तक रिपोर्ट सौंपने के आदेश.

18 विभागों ने सौंपी संविदाकर्मीयों की संख्या के सबंध में रिपोर्ट

By

Published : May 21, 2019, 6:57 PM IST

Updated : May 21, 2019, 7:03 PM IST

जयपुर. नियमितीकरण का लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रदेश के दो लाख संविदाकर्मियों के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है. प्रदेश के किस विभाग में कितने संविदाकर्मी हैं, इसको लेकर सचिवालय में मंगलवार को बैठक हुई. प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 विभागों ने तो अपनी जानकारी दे दी, लेकिन इतने ही विभागों ने अभी संविदा कर्मियों की जानकारी नहीं दी.

2 लाख संविदाकर्मियों के लिए अच्छी खबर

शेष बचे विभागों को अगले 10 दिन में संविदा कर्मियों की विस्तृत रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिए हैं. शेष बचे सभी विभाग को आगामी 30 मई को होने वाली बैठक में विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी. जिसके बाद ये तस्वीर साफ होगी कि प्रदेश में कुल कितने संविदा कर्मी किस किस विभाग में लगे हुए हैं. इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सरकार द्वारा बनाई गई मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता वाली उप समिति को सौंपा जाएगा.

उसके बाद उप समिति इस पर विधिक राय ले कर नियमितीकरण का रास्ता खोलेगी. कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे के अनुसार दो कमेटी गठित की गई थी. पहली कमेटी अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में है. वहीं इस बारे में कैबिनेट सबकमेटी का भी गठन किया गया था.

Last Updated : May 21, 2019, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details