जयपुर.राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. लेकिन पिछले कुछ दिन से जयपुर में बारिश नहीं देखी गई है. जिससे आमजन को उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं बात करे प्रदेश में बांधों की तो प्रदेश के 810 बांधों में से 305 बांध लबालब भर गए हैं.
प्रदेश भर में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में बारिश होने से लगातार खुशियां भी बरस रही है. बांधों में भी लगातार पानी की आवक तेज होती जा रही है. प्रदेश के 810 बांधों में से 305 बांध लबालब हो गए हैं. राजस्थान प्रदेश के जयपुर सहित 4 जिलों के 90 लाख लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में भी 10वें दिन भी पानी की आवक तेज रही. जिसके चलते बांध का तीसरा गेट भी खोल दिया गया है. जिसके बाद अब तीनों गेट से 18 हजार क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं बात करें झालावाड़ के माही बांध की तो वह 1 बार फिर छलक गया है.
यह भी पढ़ें.बारां जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जीप पर हुआ हमला...चुनाव के बाद लौट रहे थे घर